तख़तपुर में चेस प्रतियोगिता का आयोजन 26 व 27 को

तख़तपुर

चैस क्लब द्वारा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कल 26 दिसम्बर से किया जाएगा ।दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य भर से खिलाड़ियों के आने की संभावना है।
  तखतपुर शतरंज क्लब के द्वारा 26 से 27 दिसम्बर तक छत्तीसगढ़ ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय पद्धति स्व खेला जाएगा।इस प्रतियोगिता में राज्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के आने की संभावना है। प्रत्येक मैच तीस तीस मिनट का होगा और स्वीस लीग पद्धति से खेला जाएगा।खेल के विजेताओं को अलग अलग वर्ग में नगद राशि और कप प्रदान किया जाएगा।इनामी राशि 19000 रुपए नगद प्रदान किया जाएगा ।समिति की ओर से आवास  निशुल्क रहेगा।

*ईनाम*
प्रथम  ₹5000
दूसरा  rs.3000
तीसरा ₹2000
चौथा    1500
पांचवा ₹1000
छठवां से दसवा तक प्रत्येक खिलाड़ी को  ₹500
तथा  11से 20  तक प्रत्येक को कप  वर्ग 9 वर्ष 11 वर्ष 15 वर्ष 19 वर्ष से कम  खिलाड़ी को प्रथम ₹500 तथा
*महिला वर्ग में*
प्रथम ₹500
*50 वर्ष से अधिक पुरुष में**
प्रथम ₹500 कुल
  *प्रतियोगिता स्थल*
गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
*संपर्क सूत्र*
अवधेश सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 8964810907
प्रतीक अग्रवाल मोबाइल नंबर 79 87587905
यह जानकारी तखतपुर चैस क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर के द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *