हेड सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों ने रेडियो बिलासपुर में दी प्रस्तुति।रविवार सुबह 8:30 पर होगा प्रसारण

तख़तपुर

राकेश मिश्रा

हेड सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों ने रेडियो बिलासपुर में दी प्रस्तुति।रविवार सुबह 8:30 पर होगा प्रसारण

रिपोर्ट
तख़तपुर के मक्कड़ काम्प्लेक्स में संचालित सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रेडियो स्टेशन बिलासपुर के लिए कार्यक्रम का रिकॉर्डिंग कराया है।इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर होगा।
तख़तपुर के सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव हायर सेकेंडरी स्कूल तख़तपुर के कक्षा 4थी से 8 वी तक के बच्चों ने आकाशवाणी बिलासपुर के रेडियो स्टेशन से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘आओ बच्चों’ के लिए रिकॉर्डिंग की है।इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे आकाशवाणी बिलासपुर द्वारा किया जाएगा।इस कार्यक्रम को एफ एम बैंड 103.2पर भी सुना जा सकेगा।इस कार्यक्रम में बच्चों ने कहानी कविताऔर गीत प्रस्तुत किये।बच्चों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि पहली बार उन्हें रेडियो स्टेशन जाने का मौका मिला है।उन्हें रेडियों स्टेशन में प्रसारण के लिए कार्यक्रम कैसे रिकॉर्ड किये जाते है इसकी जानकारी मिली।कार्यक्रम में जाने वालों में मुमताज खान, राजू वैष्णव,प्रताप मेरसा, सुषमा ठाकुर शिक्षकों की उपस्थिति में मीनाक्षी निर्मलकर,दीपांजलि,राधा मिश्रा, कौशिकी मिश्रा,सृष्टि, श्रुति,पीयूष,सोनम,अभिनव, योगेंद्र,मनीष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *