बिलासपुर
हरीश चौबे
पेंचवर्क और सड़क रिपेयरिंग के नाम पर लाखों निकाल कर वारा न्यारा करने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के बार शिकायतों के बावजूद सड़कों के मरम्म्त और निर्माण पर ध्यान नही दे रहे हैं।इज़के चलते कोटा क्षेत्र के नवागांव , बिल्लीबन्द और अमाली को जोड़ने वाले सड़क से पैदल गुजरना मुश्किल हो गया है।परेशान ग्रामीण अब आन्दोललन और चक्का जाम करने की बात कहने लगे है।

बारिश के पूर्व लोक निर्माण विभाग शहरों और गांवों की सडकों की रिपेरिंग ,पेंच रिपेरिंग और मजबूती करण कार्यो में लाखों रूपये के खर्च कर देते है, और बरसात आते ही में उस मजबती करण के कार्यो की पोल खुल जाती है। इससे समझा जा सकता है कि ये मरम्मत के काम कैसे हुए होंगे । यह हाल शहर से लेकर गांव तक की हर सड़क का है।कही सड़क में जगह जगह गड्ढे हैं तो कहीं सड़क चलने लायक ही नही बची। ऐसी ही एक सड़क बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र ग्राम पंचायत अमाली, बिल्लीबंद और नवागांव को जोडनें वाली सड़क है।यह मुख्य मार्ग कई सालों से जर्जर स्थिति में है । लगो का आना जाना सूखे दिनों में भी बड़ी मुश्किल से हो पाती है ,तो बरसात में चलने लायक ही नही रहता है। मोटरसाइकिल और साईकल तो दूर पैदल चलना भी कठिनाई से भरा होता है। इस मार्ग से बिल्लीबंद एवं आसपास के गांव के ग्रामीणो का रोज आना जाना लगा रहता है। कीचड और दलदल होने से लोग गिरते और घायल होते रहते हैं। पंचायत के सरपंच कई बार इस सडक की समस्या से पीडब्लूडी के अधिकारियों को अवगत भी करा चुका है ।लेकिन उसके बाद भी पीडब्लूडी विभाग नें ना तो नई सडक बनानें में रूची ली और ना ही मरम्मत करने में। अब इस वजह से ग्रमीणों में काफी रोष व्यात हो रहा है ।वही ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर और मंत्री से शिकायत करने की बात कही जा रही है ।

सरपंच ने बताया
ग्राम पंचायत बिल्लीबन्द के सरपंच सूर्यभान सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अमाली बिल्लीबंद नवागांव को जोड़ती यह सडक पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है बरसात में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। सडक के बदहाली की स्थिति से पीडब्लूडी के अधिकारीयों को कई बार अवगत कराया जा चुका है ।लेकिन एसडीओ ध्यान ही नही दे रहे हैं। ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।आने वाले कुछ दिनों में विभागीय अधिकारी यदि सड़क की मरम्मत नहीं कराते हैं तो कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत के साथ ही चक्का जाम और घेराव करेंगे।
इस संबंध में जानकारी के लिए पीडब्लूडी के एसडीओ जे पी चौधरी से फोन पर संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नही हो पाया ।