Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में हुई डॉक्टर से मारपीट मामला हुआ दर्ज।

  • Posted on June 18, 2022
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

राजीव दुबे

मुंगेली जिले के लोरमी में 50 बिस्तर सरकारी अस्पताल में रात्रिकालीन डयूटी में उपस्थित डॉक्टर के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट कर दी।डॉ ने आज थाना जाकर मारपीट करने वालो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।वही डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में आपातकालीन सेवा को छोड़कर अन्य काम काज बंद कर दिया है। वही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपी और एक अपचारी बालक को हिरासत में ले लिया है।

मुंगेली जिले के लोरमी में 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की रात में डयूटी में उपस्थित डॉ दिनेश साहू के साथ मारपीट कर दिया।डॉ दिनेश साहू ने लोरमी थाने गिरीश कुमार ध्रुव और 6 अन्य लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।अपने आवेदन में।डॉ साहू ने बताया है कि शुक्रवार दिनांक 17.06.22 को रात्रि कालीन ड्युटी पर CHC लोरमी में उपस्थित था। रात्रि 11.00 बजे रानीगांव निवासी गिरिश ध्रुव एवं उसका लड़का एवं 6-7 अन्य लोग आये और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर हाथ मुक्का झाफड़ से मारपीट किया।इससे मेरे गाल एवं हाथ में चोंटे आई । घटना के समय वार्ड ब्वाय लाल निषाद स्टाफ नर्स नम्रता तिवारी एवं मरिज के परिजन उपस्थित थे।

डॉक्टर ने की अभद्रता और दी जातिगत गाली

वही आरोपी गिरीश कुमार ध्रुव का कहना है कि शुक्रवार की रात मेरी साली की तबियत खराब होने पर उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया था।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर दिनेश साहू ने मेरी साली के साथ अभद्र व्यवहार किया जिससे मेरी उसके साथ बहस भी हुई।उसके बाद मैं अपनी साली को लेकर घर वापास आ गया।कुछ देर बाद लड़को के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की बात पता चली तो मैं भी चला गया।आपताल में डॉक्टर दिनेश से फिर से डॉक्टर के द्वारा मेरी साली के साथ किये गये अभद्र व्यवहार को लेकर बहस हुई डॉक्टर ने जातिगत गाली देते हुए फिर से अभद्रता की इससे सांप गए हुए लड़के आक्रोश में आ गए और उसके साथ हाथापाई कर दी।

पहले से ही तेज आवाज में बात कर रहा था

डॉक्टर दिनेश साहू ने बताया कि आरोपी के साथ आई लड़की को खुजली और दाने की समस्या थी।मेरे द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था ।इसी दौरान आरोपी बार बार ऊंची आवाज में बात कर रहा था।मैंने उससे पूछा कि आप कौन हो? तो वह तैश में आ गया और आप इस तरह कैसे पूछ सकते हो कहते हुए बहस करने लगा ।फिर वह अपनी साली को घर लेकर चला गया।15-20 मिनट बाद फिर कुछ लोगो के साथ आया और बहस कर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दिया।

डॉक्टर और स्टाफ में है भय सुरक्षा की है मांग

वही बीएमओ जी एस दाउ ने बताया कि रात में ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर के साथ मारपीट पर मामला दर्ज कराया गया।घटना से यहाँ पदस्थ डॉक्टरों और स्टाफ में भय व्याप्त है।सुरक्षा व्यवस्था की मांग की जा रही है।सोमवार को इसके विषय मे उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर कार्यवाही की जाएगी।

नाबालिक सहित चार आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी लोरमी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सीएचसी में पदस्थ डॉक्टर ने अपने स्टाफ के साथ थाने आकर मामला दर्ज कराया है कि गिरीश कुमार ध्रुव और अन्य 6 -7 लोगो द्वारा शुक्रवार की रात जब वे डयूटी पर थे मारपीट की गयी।डॉक्टर के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपी और एक नाबालिक को हिरासतके लिए गया है।

देखें वीडियो

Post navigation

भाभी को लेने आये युवक ने काटा खुद का गला और हाथ की नस!
खेत मे काम करने गए युवक की वज्रपात से हुई मौत!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI