Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

चरित्र पर थी शंका इसलिए श्रीराम ने कर दी जानकी की हत्या

  • Posted on June 17, 2022
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

राजीव दुबे

तख़तपुर – जरहागांव – मुंगेली जिले के जरहागांव क्षेत्र के तराईगांव में एक व्यक्ति ने चरित्र पर शंका के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी।हत्या के बाद आरोपी  ने खुद ही थाने जाकर हत्या की सूचना दी।जरहागांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया है।

जरहागांव थाना क्षेत्र के तराईगांव में एक व्यक्ति ने चरित्र पर शंका के कारण हत्या कर दी है।जरहागांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार  प्रातः 8 बजे एक व्यक्ति ने थाने आकर बताया कि उसने अपनी पत्नी  की टंगिया और बसूले हत्या कर दी है।थाने में आये हुए व्यक्ति ने अपना नाम श्रीराम उर्फ भोला यादव पिता स्वर्गीय मिलन यादव ग्राम तराई गांव निवासी थाना जरहागांव बताया।हत्या की सूचना पाकर जरहागांव थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा अपनी टीम  के साथ आरोपी को लेकर उसके घर गये, जहाँ  मृतिका जानकी बाई पति श्री राम उर्फ भोला यादव का शव घर के बरामदे में ही चादर से ढका हुआ रखा था ।पुलिस ने लाश की पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टवम के लिए भेज दिया ।

इसके बाद परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछमें जुट गयी। पूछताछ में मृतका के भाई ने बताया कि उसे सुबह घटना की सूचना मिलते ही पहुंच गए थे ।उसने आकर देखा की जानकी लहूलुहान बेहोश पड़ी है।उसे तुरंत ही 108 की सहायता से तख़तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।वही आरोपी श्रीराम उर्फ भोला यादव ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था और वह उसे कई बार समझाईश दे चुका था लेकिन वह नही मान रही थी।शुक्रवार की सुबह 5 बजे फिर से इस बात को लेकर उसका जानकी से विवाद हुआ।विवाद के चलते गुस्से में आकर पास ही रखे बसूले से वार कर दिया उसके बाद टांगी से भी  वार किया। घटना की सूचना जानकी के भाई को देकर थाने  पहुंच गया।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर  टंगिया और बसूले को बरामद कर जब्त कर लिया है और आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Post navigation

इधर चलता रहा प्रशिक्षण, उधर नाम वापसी से लगभग सभी हुए निर्विरोध निर्वाचित।
भाभी को लेने आये युवक ने काटा खुद का गला और हाथ की नस!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI