बिलासपुर
ब्यूरो
बिलासपुर जिले के ख़तपुर सड़क पर घायल पड़े युवक को हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओ ने समय रहते अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई।हालांकि युवक को सिर में गहरी चोट के कारण युवक को सिम्स रेफर किया गया है।युवक की दुर्घटना कैसे हुई यह युवक के होश में आने पर पता चल पायेगा।

तख़तपुर बरेला के बीच मनियारी नदी पर बने पुल पर बाइक के दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण घायल युवक को हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने समय पर अस्पताल पहुँचाकर युवक की जान बचाई।प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर वार्ड क्रमांक 11 निवासी शंकर धुरी पिता भैयालाल धुरी बरेला की तरफ से मोटरसाइकिल के आ रहा था।पुल के बीच मे उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसके दुर्घटनाग्रस्त होने पर पुल में मौके पर जाम लग गया और यातायात बाधित हो गया। घायल शंकर पुल में खून से लथपथ पड़ा था।उसी समय हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता प्रमोद धुरी, विशाल विश्कर्मा ने तखतपुर से बरेला जा रहे थे।पुल में घायल शंकर को देखकर दोनों ने उसे अपनी बाइक में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे प्रथमिक उपचार किया गया।सिर पर लगी गंभीर चोट के कारण सिम्स रेफर कर दिया गया।डॉक्टरों ने शंकर की।हालत खतरे से बाहर बताई है।इस तरह समय पर उपचार मिलने से एक युवक की जान बच गयी।