बिलासपुर
ब्यूरो
बिलासपुर जिले के तखतपुर के ग्राम पंचायत विजयपुर में शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर ईद भट्ठा संचालित करने वाले 8 लोगों को तहसीलदार के द्वारा बेजा कब्जा हटाने और शासकीय जमीन पर कब्जा कर अवैध ईट भट्ठा संचालित करने के लिए जुर्माने का आदेश दिया है। MKM ने प्रमुखता से विजयपुर में मध्य प्रदेश से आकर शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर ईट भट्ठा संचालित करने की खबर को प्रमुखता से उठाया था ।इसके बाद तहसीलदार ने पटवारी को जांच प्रतिवेदन देने को कहा था जिसके आधार पर न्यायालय में सुनवाई पश्चात बेदखली आदेश जारी किया गया है।

विजयपुर में मध्य प्रदेश से आकर शासकीय जमीनों पर कब्जा कर अवैध रूप से ईंट भट्ठा संचालित करने वाले लोगों को न्यायालय तहसीलदार तखतपुर के द्वारा शासकीय जमीन से कब्जा छोड़ने और अवैध ईंट भट्टे चालित करने के लिए जुर्माना पटाने का आदेश दिया गया है। यद्यपि ग्राम पंचायत विजयपुर के वन प्रबंधक समिति के द्वारा प्लांटेशन क्षेत्र के समीप मध्यप्रदेश और रीवा से आए लोगों के द्वारा विजयपुर में शासकीय जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर खुलेआम ईट भट्टा संचालित करने की की शिकायत की गई थी । इस खबर को MKM ने प्रमुखता से उठाया था। खबर पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला ने संबंधित ग्राम पंचायत के पटवारी को मौका निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। पटवारी ने जांच प्रतिवेदन में 8 लोगों के द्वारा खसरा नंबर 14 की जमीन पर अवैध कब्जा करने और 50000 से 100000 ईट निर्माण कर अवैध ईट भट्ठा संचालित करने का जांच प्रतिवेदन दिया था ।

पटवारी के जांच प्रतिवेदन के बाद तहसीलदार ने संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत होने को कहा था। संबंधित व्यक्तियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला ने सोमवार को आठ व्यक्तियों शासकीय जमीन से अवैध कब्जा छोड़ने का आदेश जारी कर दिया। इसी के साथ अवैध ईंट भट्ठा संचालित करने के लिए जुर्माना भी लगाया है।

तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला ने बताया कि आठ लोगों को शासकीय जमीन से अवैध कब्जा छोड़ने का आदेश जारी किया गया है ।यदि संबंधित व्यक्ति स्वयं सकीय जमीन पर से कब्जा नहीं हटाते हैं तो प्रशासन के द्वारा कब्जा हटाया जाएगा।अभी और भी अन्य व्यक्ति है जिनके विरुद्ध शिकायत है उन्हें भी शीघ्र ही कब्जा छोड़ने का आदेश दिया जाएगा।
इन्हें दिया आदेश
सोहन पिता दशीर, सुदामा पिता चंदूलाल प्रजापति रामलाल पिता दसित, छोटे लाल पिता सखरी प्रजापति, गणेश कुमार पिता लालमन प्रजापति,लोचन पिता जगदीश शिकारी, जगदीश पिता रूपल ,दशीर पिता पन्ना लाल प्रजापति को शासकीय जमीन से कब्जा छोड़ने का आदेश जारी किया गया है।