बिलासपुर
राजीव दुबे
टिकरीपारा में शनिवार रात मंदिरों में।हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।मामले में तख़तपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चार घंटी, शिव जी का नाग,मंदिर का कलश और चांदी के मुकुट और नैन आदि बरमाद कर लिया है।

शनिवार रात को तख़तपुर के टिकरी पारा के छः मंदिरों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तख़तपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये सामान बरमाद कर लिया है।आरोपी नशे का आदि है और नशे के लिए चोरी को अंजाम देना बताया है।तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जुगल सूर्यवंशी नशे का आदि है और उसी ने टिकरीपारा के मंदिरों में चोरी की थी।उसके कब्जे से चार घंटी, शिव जी का नाग,मंदिर का कलश और चांदी के मुकुट और नैन आदि बरमाद हुआ है।
यह था पूरा मामला
बिलासपुर जिले के तख़तपुर में चोरों का आतंक बढ़ गया है।लगातार हो रही चोरियों की कड़ी में शनिवार रात को चोरों ने टिकरीपारा के छः मंदिरों में चोरी कर ली।सुबह मंदिरों में लोग पूजा करने पहुँचे तो चोरियों की जानकारी हुई।पुलिस को सूचना दे दी गयी है।डॉग स्क्वाड को बुलाया जा रहा है।

तख़तपुर के टिकरीपारा में छः छोटी मंदिरों में शनिवार की रात चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए चोरी की घटना अंजाम दे दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह जब लोग मोहल्ले के मन्दिरो में पूजा करने गये तो मंदिरों के पट खुले हुए थे और सामान गायब थे। हनुमान मंदिर में सुबह जितेंद्र शुक्ला पूजा करने गए तो देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला है शिव जी को किसी ने उठाकर बिखेर दिया है,घंटी और दान पेटी गायब है।इसकी सूचना आसपास के लोगो को दी।मंदिर में चोरी की जानकारी लगते ही लोग इकट्ठा हो गए।

इसके बाद एक एक करके मोहल्ले के शीतला मंदिर,,शिव मंदिर महाराणा प्रताप भवन,शिव मंदिर , पीपल चौक हनुमान मंदिर सहित 6 मंदिरों में एक साथ चोरी जानकारी हुई।शीतला मंदिर से श्रृंगार की,शिव मंदिर से घंटी और पूजन सामग्री की चोरी हो गयी है। एक एक कर छः मंदिरों में चोरी का पता चलते ही मोहल्ले के लोगो ने पुलिस को सूचना दे दी है।पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।चोरों की तलाश के लिए डॉग स्क्वाड को बुलाया जा रहा है।

मंदिरों छूटा चप्पल और रॉड
चोरी के दौरान चोर हड़बड़ी में अपना सामान भी छोड़ गए है।हनुमान मंदिर में चप्पल छूटा है।वही शीतला माता मंदिर में रॉड को चूड़ गए है।पुलिस ने लोगो को इन सामानों को छूने या हटाने से मना कर दिया है।डॉग स्क्वाड के आने बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।फिलहाल पुलिस आसपास और मोहल्ले के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खनागाल रही है।

पहले भी हो चुकी है मंदिरों में सामूहिक चोरी
टिकरीपारा के मंदिरों में सामूहिक चोरी की पहली घटना नही है।इसके पूर्व दो साल पहले भी एक रात में ही इन्ही मंदिरों में चोरी।हुई थी।उस समय भी घंटी और चांदी के सामान चोरी हुए थे।कुछ सामान टोनही डबरी के पास मिला था।लेकिन चोरों का आज तक पता नही चल पाया है।