बिलासपुर
राजीव दुबे
बिलासपुर जिले के तखतपुर में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला ने किन कारणों से फांसी लगाई इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तखतपुर में हाईस्कूल के नजदीक निवास करने वाली महिला नीतू दुबे पति राजेश दुबे उम्र 35 वर्ष में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतू और उसके प्रति राजेश और दोनों बच्चे खाना खाकर सो गए थे आधी रात में नीतू उठी और बाड़ी की तरफ गई जब वह बहुत देर तक वापस नहीं आई तो पति राजेश ने उठ कर इधर-उधर देखा और आवाज लगाई किंतु नीतू ने किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया तब राजेश कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश किया और दरवाजा अंदर से बंद था ।बार-बार आवाज देने के बाद भी दरवाजे नहीं खोलने पर राजेश बाड़ी की तरफ से पीछे से गया और किसी तरह लोहे के दरवाजे मोड़ कर देखा तो अंदर नीतू अपनी साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई थी। राजेश ने तुरंत किसी तरह दरवाजा को थोड़ा और अंदर जाकर फंदे को काटकर नीतू को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।इसके बाद पुलिस और जनप्रतिनिधियों को सूचना दी। सुबह पुलिस आकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।नीतू ने किन कारणों से फांसी लगाई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।