बिलासपुर
राजीव दुबे

तख़तपुर नगर पालिका वे वार्ड क्रमांक 1 में घर के पंखे में फांसी लगा रहे व्यक्ति को 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए बचाया और उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ,जहाँ जांच उपरांत उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

तख़तपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 112 को पॉइंट मिला कि तख़तपुर के वार्ड क्रमांक 1 में एक व्यक्ति अपने घर के दोनों ओर के दरवाजे को बंद कर आत्महत्या की कोशिश कर रहा है।तख़तपुर112 की टीम को पॉइंट मिलने पर 112 की टीम तत्काल निर्देशित स्थान पर पहुंची,तो पाया कि दिनेश यादव पिता सुखी लाल यादव वार्ड क्रमांक 1 चूलघट रोड तखतपुर का अपने घर के अंदर दोनों ओर के दरवाजे को बंद कर पंखे में तार फंसाकर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है।

112 कि टीम दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और पंखे में झूलते दिनेश को नीचे उतारा।इसके बाद उसे 112 वाहन से लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची ।समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जांच की और खतरे से बाहर बताया।इस तरह 112 की तत्परता से एक व्यक्ति की जान बच गयी।इस कार्य मे 112 टीम के आरक्षक सत्यार्थ शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।दिनेश किस कारण फांसी लगा रहा था , इसकी जानकारी अभी तक नही हो पाई है।
