बिलासपुर
राजीव दुबे
नगर पालिका तख़तपुर में स्वच्छता कमांडो के रूप में काम करने निकली स्वच्छता दीदी को पिक आप चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया।इससे वह घ्याल हो गयी।घायल स्वच्छता दीदी को इन निजी अस्पाताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

तखतपुर नगर पालिका की स्वच्छता टीम में घर घर जाकर कचरा इकट्ठा करने के कार्य मे लगी स्वच्छता दीदी।किरण गंधर्व को बिल्सपुर की ओर से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दिया इससे वह घ्याल हो गयी।प्राप्त जन्मरी के अनुसार महिला स्वच्छता कमांडो किरण गंधर्व पिता राम सजीवन गंधर्व निवासी राम नगर टिकरीपारा स्वछता टीम के साथ नगर में घर घर जाकर कचरे को इकट्ठा कर नगर को साफ करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है।आज सुबह भी वह अपनी ड्यूटी पर निकली थी कि मक्कड़ कांप्लेक्स के पास बिलासपुर रोड से आ रही पिकअप गाड़ी नंबर MP 22 G 3826 ने महिला कमांडो को ठोकर मार दिया ।पिक अप की ठोकर पढ़ते ही महिला कमांडो घायल हो गई और उसे नजदीक के ही निजी नर्सिंग होम में एडमिट किया गया ।किरण के घायल होने की खबर सुनते ही सभी महिला कमांडो इकट्ठा होकर महिला कमांडो को देखने के लिए पहुंचे और उनके साथ उपस्थित रहे महिला कमांडो का इलाज चल रहा है।वह खतरे से बाहर बताई जा रही है।