Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

11केवी से छू गया कैप्सूल जलकर हुआ राख।

  • Posted on May 6, 2022
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

राजीव दुबे

तख़तपुर – तख़तपुर क्षेत्र के ग्राम कोड़ापुरी बरदुला के बीच सड़क निर्माण कार्य के लगे कैप्सूल मशीन के 11 केवी सप्लाई तार के संपर्क के आने से आग लग गयी और जलकर राख हो गया है। कैप्सूल की आग जब तक बुझती तब तक कैप्सूल जलकर राख हो चुका था।प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नही है।

तख़तपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम मोच्छ से मेड़पार बाजार तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य जारी है।इसी निर्माण में कार्य के लगे एक कैप्सूल के कोड़ापुरी बरदुलापारा स्कूल के पास 11 केवी तार के सम्पर्क में आ जाने के कारण आग लग गई।और कैप्सूल धू धू कर जलने लगा। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक कैप्सूल जलकर राख हो चुका था और आग लगभग बुझने की स्थिति में आ चुका था।गनीमत रही की इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नही हुआ।समय रहते ड्राइवर और क्लीनर सावधानी के साथ कैप्सूल से उतरकर दूर जा चुके थे।

निर्माण कार्य में लगा कैप्सूल सड़क के ऊंचे हो जाने के कारण 11 केवी तार से टकराया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले सड़क नीचे थी जब सड़क बनाया जा रहा है तो उसकी ऊंचाई बढ़ गई है, जिससे 11 केवी तार पहुंच तक आ गया है।इसकी वजह से बड़ी गाड़ियां संपर्क में आने की स्थिति में रहते हैं। बिजली विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देते हुए 11 केवी के बीच के तार को ऊंचा नहीं किया गया है ।इसके अलावा तार में पर्याप्त खिंचाव नही होने के नीचे की ओर लटक रहा है इसके कारण खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।

देखें वीडियो

Post navigation

श्रीकृष्ण अपने मित्र को बराबरी का दर्जा देना तो सुदामा अपने मित्र से अनापेक्षा का भाव सिखाते है- पंडित अनिल शर्मा
गतिशील जीवन मे गति से भाग तो रहे हैं परन्तु शील कहीं पीछे ही छूट गया है – पं अनिल शर्मा

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI