बिलासपुर
राजीव दुबे
तख़तपुर – तख़तपुर क्षेत्र के ग्राम कोड़ापुरी बरदुला के बीच सड़क निर्माण कार्य के लगे कैप्सूल मशीन के 11 केवी सप्लाई तार के संपर्क के आने से आग लग गयी और जलकर राख हो गया है। कैप्सूल की आग जब तक बुझती तब तक कैप्सूल जलकर राख हो चुका था।प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नही है।
तख़तपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम मोच्छ से मेड़पार बाजार तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य जारी है।इसी निर्माण में कार्य के लगे एक कैप्सूल के कोड़ापुरी बरदुलापारा स्कूल के पास 11 केवी तार के सम्पर्क में आ जाने के कारण आग लग गई।और कैप्सूल धू धू कर जलने लगा। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक कैप्सूल जलकर राख हो चुका था और आग लगभग बुझने की स्थिति में आ चुका था।गनीमत रही की इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नही हुआ।समय रहते ड्राइवर और क्लीनर सावधानी के साथ कैप्सूल से उतरकर दूर जा चुके थे।
निर्माण कार्य में लगा कैप्सूल सड़क के ऊंचे हो जाने के कारण 11 केवी तार से टकराया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले सड़क नीचे थी जब सड़क बनाया जा रहा है तो उसकी ऊंचाई बढ़ गई है, जिससे 11 केवी तार पहुंच तक आ गया है।इसकी वजह से बड़ी गाड़ियां संपर्क में आने की स्थिति में रहते हैं। बिजली विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देते हुए 11 केवी के बीच के तार को ऊंचा नहीं किया गया है ।इसके अलावा तार में पर्याप्त खिंचाव नही होने के नीचे की ओर लटक रहा है इसके कारण खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।
देखें वीडियो