बिलासपुर
राजीव दुबे
छत्तीसगढ़ में स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगा और 16 जून से नया सत्र आरंभ होगा।यह आदेश प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जारी लिया गया है।पहले शासन ने 15 मई तक स्कूल लगाने का आदेश जारी किया था।इज़के लिए कोरोना काल मे हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने को कारण बताया गया था।

च्छाट्तीसगर्ह शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को राज्य के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर नया आदेश जारी किया है।अब राज्य के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 24 अप्रैल से शुरू होगा और 15 जून तक चलेगा ।16 जून से नया सत्र प्रारम्भ हो जाएगा।।पहले कोरोना काल मे पढ़ाई के हुए नुकसान की भरपाई का तर्क देते हुए 15 मई तक कक्षाएं लगाने और पढाई कराने का आदेश जारी किया था ।लेकिन जिस तरह प्रदेश में दिन का तापमान चढ़ा रहा है ,उसे देखते हुए बुधवार को संशोधित आदेश जारी कर दिया है।