बिलासपुर
राजीव दुबे
मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के बरेला में लगभग 23 लाख की ठगी का मामला सामने आया है।यह ठगी पश्चिम बंगाल की एक कंपनी ने की है।कंपनी ने बरेला स्थित दुर्गा दाल मिल से 26लाख 89 हजार के दाल मंगाकर केवल 4लाख का ही भुगतान किया है।शेष रकम को देने से मना कर दिया है।दुर्गा दाल मिल के संचालक ने इसकी रिपोर्ट जरहागांव थाने में दर्ज कराई है।शानवी ट्रेडिंग कंपनी नाम की पश्चिम बंगाल की कंपनी 2020 में दाल मंगाने के बाद प्रार्थी को पैसों के लिए दो साल तक घुमाने के बाद देने से मना कर दिया है।
मुंगेली जिले के जरहागांव थाने के बरेला में दुर्गा दाल मिल के संचालक से 22लाख 89 हजार की ठगी के मामले में जरहागांव थाने में अपराध दर्ज कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तख़तपुर वार्ड क्रमांक 04 निवासी आनंद अग्रवाल पिता धनसी अग्रवाल ने जरहागांव थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि पश्चिन बंगाल के हुगली के दुर्गापुर एक्सप्रेस वे के पते पर स्नैचलैत शानवी ट्रेडिंग कंपनी ने उससे पारस जायसवाल निवासी दासपाड़ा (कोलकाता) मोबा. 9830011001 के माध्यम से दाल का सौदा किया।सौदे के मुताबिक आनंद अग्रवाल ने दुर्गा दाल मिल से दिनांक 24.04.2020 को 500 बोरी दाल जिसका वजन 250 क्विंटल और कीमत 1392200/ रूपये थी शानवी ट्रेडिंग कंपनी को भेजी।इसी तरह 20.12.2020 को फिर से 500 बोरी दाल जिसका वजन 250 क्विंटल और कीमत 1297650/ रूपये शानवी ट्रेडिंग कंपनी के लिए भेजा गया था।इस तरह कुल 26,89,850/- कीमत की दाल शानवी ट्रेडिंग कंपनी को ट्रक से भेजा था। शानवी ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा दिनांक 22.07.2020 को 2,00,000/- एवं 22.09.2020 को 1,00,000/- और 04.12.2020 को 1,00,000/- रूपये कुल टोटल- 4,00,000/- किया गया।शेष रकम को देने ने लिए कंपनी के मालिक द्वारा आंनद अग्रवाल को घुमाता रहा।आखिर में दो साल बाद बाकी रकम मांगने पर धमकाते-चमकाते हुये देने से इनकार कर दिया।इस तरह एक वैध सौदे में शानवी ट्रेडिंग कंपनी दुर्गापुर एक्सप्रेस वे दानकुनी , जिला हुगली पश्चिम बंगाल के द्वारा छलपूर्वक दाल मंगवाकर उसकी रकम न देकर 22लाख 89 हजार का धोखाधड़ी किया गया है।जरहागांव पुलिस ने मामले में चारसौ बीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।