हेड किसानों का बढ़ रहा असंतोष आंदोलन की कर रहे तैयारी

तख़तपुर

राकेश मिश्रा

हेड किसानों का बढ़ रहा असंतोष आंदोलन की कर रहे तैयारी

रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी के लिए नित नए नियम और दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है।जिससे धान बेचने वाले किसान परेशान हो रहे है।इसके कारण उनका असंसतोष बढ़ता जा रहा है।और किसान आंदोलन की तैयारी भी करने लगे लगे है।
तख़तपुर क्षेत्र में शासन के धान खरीदी से जुड़े नए नए नियमो और निर्देशो के कारण किसानों को धान बेचने में बहुत ज्यादा परेशानियां हो रही है।कभी टोकन के लिए काम काज छोड़कर लाइन लगाना। तो कभी धान को स्तरहीन बता कर रिजेक्ट कर दिया जाना।ऊपर से धान के रकबा में कटौती तथा एकड़ पीछे खरीदे जाने वाले धान की मात्रा में भी कमी किया जाना किसानों को नागवार गुजर रहा है।इससे किसानों के अंदर शासन के प्रति ग़ुस्सा और अविश्वास बढ़ता जा रहा है।और किसान अब यह कहने से नही हिचक रहे है कि पिछले पंद्रह वर्षों में धान बेचने में कोई परेशानी नही हुई थी।भले ही रमन ने दो साल का बोनस नही दिया मगर धान बेचने में कभी परेशानी नही हुई।आज सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 605 खरीदी केंद्र कुंआ का निरीक्षण बैंक प्रतिनिधि और जनपद सदस्य दिनेश कौशिक के द्वारा किया गया।किसानों ने अपनी समस्याएं सिनेश को बताई तो उन्होंने इस बात को जनपद की बैठक में उठाने का आश्वासन दिया।साथ ही किसानों के द्वारा किये जाने वाले आंदोलन में भी सक्रीय सहयोग देने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *