Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव का मतदान सम्पन्न,शुक्रवार होगी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा

  • Posted on January 20, 2022
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

राजीव दुबे

तखतपुर जनपद क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के अंतर्गत 32 मतदान केंद्रों में 1 जनपद ,4 सरपंच , 4 पंच पद के लिए मतदान गुरुवार को पूर्ण हो गया।मतगणना पश्चात सभी सीटों पर विजेताओं के चेहरे सामने आ चुके है लेकिन विधिवत परिणाम की घोषणा जनपद पंचायत में शुक्रवार को किया जाएगा।

तख़तपुर जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन तहत विभिन्न स्तर के पदों के लिए गुरुवार को मतदान हुए ।एक जनपद सदस्य,चार सरपंचों और चार पंचो के लिए संबंधित पंचायतो में कुल 32 मतदान केंद्र बनाये गए थे। इसमे में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ।मतदान समाप्ति समय तक कुल 14803 मतदाताओं में से 9577 ने मतदान किया।मतदान समाप्ति तक 64.7 प्रतिशत मतददाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया।जिसमे 65.75 प्रतिशत पुरुष और63.61 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपना मत दिया है।मतदान समाप्ति पश्चात जनपद के एक सीट पर तीन उम्मीदवारों ,सरपंच के 4 सीट पर 12 उम्मीदवारों तथा पंच के 4 पदों के लिए 8 उम्मीदवारों के बीच विजेताओं के चेहरे मतगणना के पश्चात साफ हो चुके है ।लेकिन विजेताओं की विधिवत घोषणा और निर्वाचन प्रमाण पत्र आज जनपद पंचायत में प्रदान किया जाएगा ।
ज्ञातव्य है कि त्रिस्तरीय पंचायत के उप चुनाव के लिए बुधवार को ही सभी 32 मतदान केंद्र के पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधित सामग्री देकर मतदान केंद्रों में रवाना किया गया था।जिन्होंने आज मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई।इस दौरान पुलिस और प्रशासन लगातार मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण करते रहे ।सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ ।कही से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही मिली है।

यह प्रत्याशी घोषित किये जायेंगे विजयी


मतगणना पश्चात जनपद सदस्य के चुनाव में आरती परमानंद बघेल अन्य प्रत्याशियों से अधिक मत प्राप्त किया है।इसी तरह चार पंचायतो सरपंच केलिए हुए चुनाव की मतगणना में पाली से लल्लू साहू, साल्हेकापा से शोभित राम यादव, चिचिरदा से रामप्रसाद सूर्यवंशी,बहतराई से जयमती देवकुमार खैरवार लीडिंग प्रत्याशी है।वही पंचो के चुनाव में ग्राम जरेली वार्ड 05 से अभिषेक नेताम बहुरता के वार्ड 02 से जमुनाबाई क्षत्री, विजयपुर के वार्ड 09 से सुनील कुमार धीवर ,छतौना के वार्ड 03 से आकाश तम्बोली लीडिंग प्रत्याशी है।इनके जीत की विधिवत घोषणा जनपद पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को किया जाएगा।

Post navigation

कोयला सप्लाई के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार
125 वीं जयंती पर इंडिया गेट पर स्थापित होगी नेताजी की मूर्ति

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI