बिलासपुर
ब्यूरो –

गौ- तस्करी के एफआईआर में नाम आने के बाद बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक बबलू बंजारे को निलबिंत कर दिया है।आरक्षक बबलू बंजारे के नाम से गौ सेवको ने सकरी थाने में 25 जून को एफआईआर दर्ज कराया था।आरक्षक बबलू बंजारे हिर्री थाने में पदस्थ है ।

गौ सेवको द्वारा 24 जून की रात को सकरी बाईपास में मवेशियों को अवैध रूप से बूचड़खाने ले जा रहे ट्रक को पकड़कर सकरी सकरी पुलिस के हवाले किया था ।गौ-सेवक अमनदीप सिंह ने पांच लोगों के नाम के साथ एफआईआर दर्ज कराया था।इसमे हिर्री थाने में पदस्थ आरक्षक बबलू बंजारे का भी नाम था।इसी शिकायत को लेकर एस पी प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक क्रमांक 1187 को जांच होते तक निलंबित करते हुए हिर्री थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।
