बिलासपुर
ब्यूरो –
अपने वेब मीडिया के माध्यम से मोपका के शासकीय जमीन की बंदरबांट को लेकर लगातार खबर चला रहे वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी पर भू माफिया के गुर्गों ने प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया है।तपन गोस्वामी का सिम्स में इलाजे चल रहा है उनके सिर और हाथ पैरों में गहरी चोट आई है।पत्रकार संगठनों ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
शासकीय जमीनों को कब्जा कर प्लाटिंग करने और अवैध कॉलोनियां बसाने वाले भू-माफियाओं के हौसले प्रशासनिक और राजनीतिक शह के चलते बुलंद होते जा रहे है।इनके विरुद्ध खबर चलाने वाले पत्रकारों पर जान लेव हमला करने से भी नही चूक रहे है।ताजा घटनाक्रम में मोपका के शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर बंदरबांट करने वाले भू-माफिया के विरुद्ध लगातार खबर चलाने वाले तपन गोस्वामी पर शनिवार की रात 7 :30 बजे जरहाभाठा चौक के पास भू-माफिया के गुर्गों ने जान लेवा हमला कर दिया।इससे तपन को गहरी चोट आई है और उनका इलाज सिम्स में चल रहा है।सिम्स से एक वीडियो जारी कर तपन गोस्वामी नने बताया है कि हमलावर संदीप नाम के भू- माफिया का नाम केलकर कह रहे थे कि उसने ही हमे भेजा है।इससे साफ होता है कि मेरे मोपका शासकीय जमीन की खबर चलाने के कारण यह हमला हुआ है।तपन गोस्वामी पर हुए इस हमले पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा हैं कि पत्रकरो पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।तपन गोस्वामी पर हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने पर प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जायेगा।