तखतपुर
ब्यूरो –
मोदी सरकार की गलत और जनविरोधी नीतियों के कारण इस कोरोना के संकट काल में बढ़ती महंगाई के चलते देश की जनता परेशान हो गयी है।पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़ते दाम गरीब जनता के लिए दुब्बर को दो आषाढ़ हो गया है।मतलब देश की जनता कोरोना के कारण कारोबार ठप्प होने और व्यापार में मंदी होने के कारण वैसे ही त्रस्त है उस पर पेट्रोल डीजल और गैस के आसमान छोटे दामो के कारण आवश्यक वस्तुओं के मूल्य भी चरम पर है ।यह बातें आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल डीजल के सैकड़े की ओर बढ़ते दामो के कारण सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ गए है। 70 से 80 रुपये लीटर मिलने वाला तेल आज 160 रुपये लीटर मिल रहा है।स्थानीय उत्पाद जिनमे ट्रांसपोर्ट की आवश्याकता नही उनको छोड़कर हर चीज महंगी हो गयी है।गैस हजार का आंकड़ा छूने को है।गरीब जनता काम धंधे ठप्प होने से वैसे ही परेशान है ।उस पर मोदी की संवेदनहीन सरकार जनता का दर्द नही देख पा रही है।यही स्थिति कोरोना में भी रही ।जब सुप्रीम कोर्ट से फटकार पड़ी तब जाकर इन्होंने फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की।इनको जनता की पीड़ा और परेशान से कोई मतलब नही है।यह सरकार हम दो हमारे दो की नीति पर चल रही है।आप सब मोदी सरकार की इस संवेदनहीनता को जन जन तक पहुंचाइये।
आज तख़तपुर ब्लॉक और नगर कांग्रेस कमिटी द्वारा मक्कड़ फ्यूल्स के सामने पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया।इसमे संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रही और संबोधन के दौरान उपर्युक्त बाते कही।
कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के भक्त कहते है कि लाखों की गाड़ी रकह सकते है हो 100 रुपये का पेट्रोल नही डला सकते? तो इस तरह की मूर्खतापूर्ण बात कहने वाले उन लोगो को यह भी समझना चाहिए कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से केवल मोटर गाड़ी ही नही घर का चौका चूल्हा भी प्रभावित हो रहा है।गरीब जनता दो वक्त की रोटी नहींकहा पा रही है ।दैनिक जरुरतो की चीजें महंगाई के नए स्तर तय कर रही है।कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने भी संबोधित किया और कहा कि डीजल के बढ़ते दामो का असर खेती बाड़ी पर भी पड़ रहा हैऔर इसकी सजा किसान भुगत रहे हैं।किसानों की आय दुगुनी करने का वादा करने वाले किसानी का खर्च कई गुना बढ़ा रहे है।
कार्यक्रम को बिरझेराम सिंगरौल ने भी संबोधित किया।क्रायक्रम में आभार प्रदर्शन नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने किया।इस अवसर पर पार्षद टेकचंद कारडा, मुकीम अंसारी, हरविंदर सिंह हूरा, कैलाश देवागन, लछमी यादव, सुनील आहूजा,एलडरमेन अजय लूथर, चन्द्रप्रकाश देवागन, घनश्याम जागडे, सुनील जागडे,राजू ठाकुर, नरेश श्रीवास, ओमप्रकाश निर्मलकर, सुरेन्द्र द्विवेदी, बिसाहू राम कश्यप, भागीरथी ध्रुव, प्रमोद पटेल, मुकेश कश्यप, अमृत सिगरौल, दुर्गा कौशिक, दुर्गेश आडिल, राजेन्द्र शिवहरे, कौशल्या देवागन, अंजनी देवागन, रोशनी कैवरत, सुखदेव कुर्रे, सुबोध शर्मा, अवधेश शुक्ला, होजेफा भारमल, संदीप पटेल, आवेश जान, मुकेश ठाकुर, जितेन्द्र सूर्यवंशी, मोहित ठाकुर, अभिषेक पाण्डेय, शैलेन्द्र निर्मलकर, संजय गुप्ता, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।