तख़तपुर
ब्यूरो –

ब्लॉक और नगर कांग्रेस कमिटी ने संयुक्त प्रेस नोट जारी कर मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल को असफल करार दिया है।कांग्रेस ने मोदी सरकर पर कालाधन, नोटबन्दी, जीएसटी, सीमा सुरक्षा,कोरोना मैनेजमेंट को लेकर असफल बताया है।और इल्जाम लगाया है कि केंद्र अपमी असफलताओ को छुपाने के लिए राज्यों के जनहित के निर्णयों के क्रियान्वयन में अड़ंगे डाल रही है।

तख़तपुर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी और नगर कांग्रेस कमिटी ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल को सुपर फ्लॉप कार्य काल बताया है।जारी प्रेस नोट में ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने कहा है कि मोदी सरकार हर मोर्चे में विफल रही है चाहे वह काले धन की बात हो या बेरोजगारों को नौकरी देने की बात हो। 2014 के चुनाव में मोदी अपनी हर सभा मे काला धन लाने की बात कहते हुए कहते थे कि जब काला धन आएगा तो सभी खाते में 10-10 लाख रुपये आएंगे लेकिन न काला धन आया और न आम लोगो के खाते में 10 रुपये आये।बेरोजागरी दूर करने के नाम पर नौजवानों से पकौड़े तलवाकर रोजगार पैदा करने की बात कहते है। निजी क्षेत्र में उत्पन्न रोजगारों को अपनी उपलब्धि बताते हैं।मोदी के शासन के आने से देश मे सामाजिक असहिष्णुता बढ़ी है।धीरे धीरे देश धार्मिक उन्माद की ओर बढ़ रहा है।किसानों की आय दुगनी करने का वादा करने वाली मोदी सरकार जुमले के अलावा कुछ नही कर सकी है।किसानों की आय तो दुगनी नही हुई बल्कि तीन कृषि कानून लाकर किसानों की कमर तोड़कर उन्हें कॉर्पोर्टरों के गुलाम बनाने का रास्ता बना दिया है।सीमा सुरक्षा की बात हो या आंतरिक सुरक्षा दोनों मोर्चो पर हम चीन से मात खा गए है।इस सरकार के निकम्मेपन कारण चीन हमारी सरहद पार कर भीतर घुस आया ।वही दूसरी ओर चीन से ही कोरोना जैसी भयावह और लाखों लोगो की ज़िंदगी लेने वाली बीमारी भी फैल गयी।आज भी हम इस निकम्मी सरकार की गलतियों का खामियाजा अपनो को खोकर चुका रहे है।कोरोना को जब रोके की बारी थी तो ताली थाली बजवाये।अब जब वैक्सीन देने की बात आई तो झुनझुना थमा दिये और भगवान भरोसे छोड़ दिये।यह तो छत्तीसगढ़ कराज्य में भूपेश सरकार की संवेदनशीलता है जो कठीन आर्थिक परिस्थितियों में भी अपने राज्य की जनता को वैक्सीन खरीदकर मुफ्त में।लगवा रही है।लेकिन केंद्र सरकार यहाँ भी अड़ंगे डालने से बाज नही आ रही और वैक्सीन उपलब्ध नही होने दे रही है।नोटबन्दी और जीएसटी की मार से त्रस्त जनता को पेट्रोल डीजल और दैनिक जीवन के आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते दामो ने अधमरा कर दिया है।आमजनता इन निर्णयों के दुष्परिणाम को आज तक झेल रही है।महंगाई की दर आसमान छू रही है।जो यूपीए सरकार में पेट्रोल डीजल के 60 से 65 रुपये होने पर सड़क घेर देते थे। वे पेट्रोल डीजल के दाम आज 100 रुपये होने पर भी नही लजा रहे हैं।
वही नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने कहा है कि जब जिम्मेदारी उठाकर लोगो की मदद करने का समय था उस समय भाजपा कार्यकर्ता घरों में घुसे हुए थे और धरने दे रहे थे।यह तो हमारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिखाया कि संकट के समय मे लोगो की सहायता कैसे की जाती है।मोदी सरकार हमारी छत्तीसगढ़ सरकार के हर महत्वपूर्ण निर्णय में बाधक बनती है।किसानों की आय दुगनी करने की बात कहने वाले मोदी जी छत्तीसगढ़ सरकार के 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी का विरोध कर केंद्र पूल में चावल खरीदने से मना कर दिया।लेकिन अपने वादे के प्रति प्रतिबद्ध भूपेश सरकार ने न्याय योजना बनाकर किसानों को उनका हक दिया।जब देश के लोगो को टीके की सर्वाधिक आवश्यकता थी उस समय ये देश वासियों के हक मारकर दूसरे देशों को टीके बांट रहे थे।आज जब हमारी सरकार स्वयम के खर्च से टीके खरीदने को तैयार है तो यह टीके नही दे पा रहे। इस अवसर पर एलडरमेन चंद्र प्रकाश देवागन, पूर्व पार्षद अवधेश शुक्ला, पूर्व जनपद सदस्य सुरेश ठाकुर, सुबोध शर्मा, ओमप्रकाश निर्मलकर, संदीप पटेल, सुनील जागडे, हेमंत कश्यप, प्रमोद शर्मा, सैमफुल पटेल, आवेश, अनिल कौशिक, दिनेश देवागन, रविशंकर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
