बिलासपुर
ब्यूरो –

विभिन्न संगठनों द्वारा मिलकर नरदहा रायपुर में चलाये जा रहे निःशुल्क कोरोना हॉस्पिटल ‘कृति कोविड सेंटर’ में अब तक कई लोगी का उपचार किया जा चुका है।यहाँ के चिकित्सक लोगो को सुखी और स्वस्थ्य रखने की भावना से काम कर रहे है।इस अस्पताल में 200 बेड है।जिसमे 60 ऑक्सीजन बेड भी हैं।यहाँ 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सेवारत है।अब तक 60 मरीज इस अस्पताल से ठीक होकर जा चुके हैं।

काईट कॉलेज नरदहा रायपुर में कृति कोविड सेंटर (नि:शुल्क) को प्रारंभ हुए आज 13 दिन हो गए हैं l 20 अप्रैल से कोरोना मरीजों को लेना शुरू कर दिया गया है। जिसमें अभी तक 160 मरीजों की भर्ती होगए हैl अस्पताल का संचालन मानवता चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, तेरापंथ प्रोफेशनल समाज, सेवा भारती एवं सर्व समाज के सहयोग से किया जा रहा है ।इसमे अग्रवाल समाज भी सहयोग कर रहा है। डॉ. कमलेश अग्रवाल, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ जे.पी. शर्मा, एवं डॉ. शैलेष खंडेलवाल, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ. अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व मे 10 डॉकटरों की टीम लगातार मरीजों की देखरेख कर रही हैं ।इनके अलावा डॉ. गंभीर सिंह, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. गिरीश अग्रवाल, डॉ. ऋषि अग्रवाल, डॉ. सुरेंद्र शुक्ला, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. नितिन जैन, डॉ. शुभकीर्ती अग्रवाल, डॉ. तन्मय अग्रवाल, डॉ. नेहा खेतान, अपनी सेवाए दें रहें है। सी.एम.एच.ओ. डॉ. मीरा बघेल एवं स्मार्ट सिटी कमिश्नर सौरभ कुमार ने सेंटर का निरीक्षण किया एवं शासन की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया हैं।

यहां कुल 200 बेड में से 60 ऑक्सीजन बेड हैं।ऑक्सीजन देने के लिए पृथक से ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाई गई है,और 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की सुविधा उपलब्ध हैl जिससे आक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके।सभी मरीज़ों का परीक्षण (पल्स , बीपी, ऑक्सिजन सैचरेशन , टेम्प्रेचर) नर्सिंग स्टाफ़ और डॉक्टर द्वारा प्रति 4-4 घंटे में किया जाता है। मरीज़ की स्तिथि गम्भीर होने पर तत्काल उन्हें वेंटिलेटर वाले हॉस्पिटल में शिफ़्ट किया जाता है।जल्द ही हम इस सेंटर में 100 ऑक्सीजन बेड की सुविधा देने की तैयारी है।
इसके अलावा काउन्सिलर की एक टीम लगातार चर्चा करके मरीजों का मनोबल बढ़ाती है। शहर के अनेक वरिश्ट चिकित्सक मरीज़ों की ऑनलाइन क्लास लेकर रोज़ सुबह शाम सलाह देते है। इसके अलावा मरीज़ों के मोबाइल पर सीधे बात करके उनकी समस्या का निराकरण करते है।मरीज़ों के मनोरंजन के लिए लूडो, कैरम, आन्स्क्रीन पिक्चर, धार्मिक कार्यक्रम, योगा आदी की व्यवस्था है।
