Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

जमीन का पुराना विवाद बदला खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के तीन की हुई हत्या,दो घायल

  • Posted on April 27, 2021
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

मुंगेली

गोविंद सिंगरौल –

मुंगेली जिले पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जरेली में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है ।वही दो को बुरी तरह घायल कर दिया गया है,जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस ने घटना में शामिल 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरिया क्षेत्र के कोटवार ने पथरिया थाने में सूचना दी कि तीन लोगों की हत्या हो गयी है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच कार्यवाही शुरू की।ट्रिपल मर्डर की सूचना पर जिले के पुलिस कप्तान भी अरविद कुजूर भी मौके पर पहुंच गए।शवो का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजवाया और घायलों को पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ,जहाँ से प्राथमिक उपचार पश्चात उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस हत्याकांड के बारे में जानकारी जुटाने में लगी पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गणेश राम बघेल पिता गंगा प्रसाद 55 वर्ष और आरोपी तेजराम बंजारे के बीच पिछले दस वर्ष से बाड़ी के मेढ़ को लेकर विवाद चला आ रहा है और कहा सुनी होती रहती थी।कुछ दिनों पूर्व भी दोनों परिवार के बीच आपस मे मारपीट हुई थी जिसकी रिपोर्ट भी हुई थी।सोमवार की शाम भी दोनों परिवार वालो के बीच विवाद हुआ था।आज सुबह होते ही फिर विवाद हुआ और तेजराम और परिवार के सदस्यों ने मृतक गणेश राम बघेल के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया इससे गणेश के सिर पर गंभीर चोटें आई और वह वही ढेर हो गया।इसके बाद आरोपियों ने गणेश के बेटे लोचन बघेल पिता गणेश राम 34 वर्ष और कु सरिता बघेल पुत्री गणेश बघेल 31वर्ष पर भी लाठी डंडे से वार किया जिससे दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।बीच बचाव में आये परिवार के अन्य सदस्य भी बुरी तरह घायल हो गए।इस मार पीट में तेज राम और अन्य आरोपियों को भी चोट लगी है।पुलिस की पुछताछ जारी है फिलहाल पठारीय पुलिस ने आरोपियों तेजराम बंजारे पिता मानसिंह उम्र 54 वर्ष, मुकुंद बंजारे पिता तेजराम उम्र 30 वर्ष,इतवारा बाई पति तेजराम 50 सहित सरोज बाई और सुशीला को पकड़कर थाने ले आयी है।आरोपियों का डॉक्टरी मुलाहिजा और कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।

Post navigation

निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज का खर्चा राज्य सरकार उठाये- सांसद अरुण साव
वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता, कोरोना मरीजो की मदद करने की कही बात।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI