घंटो चला आस्था और विश्वास के सहारे मृत युवक को ज़िंदा करने का प्रयास

तखतपुर

ब्यूरो –

आस्था के सहारे मृत युवक को जिंदा करने की घंटे भर कोशिश करने के बाद आखिरकार परिजनों ने यह माना कि अब कोई चमत्कार नहीं हो सकता है।पूरा घटनाक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलता रहा ।पुलिस और डॉक्टर यह सब देखते रहे और परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे।लेकिन परिजन यह मानने को तैयार नही थे कि घर का होने वाला दामाद अब इस दुनिया मे नहीं रहा।

तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दहलीज पर एक मृत युवक को जिंदा करने का प्रयास करते परिजन और उन्हें समझाती पुलिस और डॉक्टरों की टीम ।लेकिन परिजन मानने को तैयार नही थे कि कुछ घंटे पहले जो उनके साथ था वह अब कभी भी नही उठेगा।आस्था और विश्वास का यह क्रम पूरे घंटे भर चलता रहा। कोई युवक के सीने में दबाव देकर सांसें वापस लाने का प्रयास करता रहा।कोई प्रार्थना कर यीशु से युवक के जिंदा होने की दुआएं मांग रहा था। दरवाजे और प्रांगण में खड़ी पुलिस और डॉक्टरों की टीम अपनी तरफ से समझाने का प्रयास करते और साथ आये लोगो को भी उन्हें समझाकर आगे की कार्यवाही करने के लिए मनाने को कहते रहे। मगर परिजनों की कोशिश जारी रही और जब थक गये तो विश्वास हो गया कि अब कोई चमत्कार नही हो सकता है।

दरअसल आज पंजाब जालंधर से अपने होने वाले ससुर की अंत्येष्टि में शामिल होने आये एक युवक की तखतपुर के मनियारी नदी में एनीकट के रुके हुए पानी मे डूब जाने से मौत हो गयी थी। मृत युवक जैकब हंस पिता अनवर मशीह उम्र 27 साल निवासी जालंधर पंजाब अपने दो दोस्तों पैरोस प्रकाश लाल पिता विकिट लाल उम्र 27 वर्ष निवासी डाकबंगला तखतपुर और नवजोत मसीह पिता ताज मसीह उम्र 27 साल निवासी लालपुर बिलासपुर उत्तर प्रदेश ले साथ ईसाई कब्रिस्तान के पीछे दोपहर करीब 12 बजे नहाने चले गए इनमे से बाकी दोनो तो किनारे ही रहे ।लेकिन जैकब तैरना आने की बात कहकर आगे चला गया।इस बीच उसके साथ गए दोस्त उसे गहरे में जाने से मना भी करते रहे ।मगर जैकब नही माना और चला गया वापस आते समय वह थक गया , उसकी सांसे फूल गयी और वह पानी के अंदर डूबने लगा।उसके साथ गए दोस्त उसे बचाने के लिए कमर तक पानी मे गए लेकिन आगे गहराई होने और तैरना नही आने के कारण हिम्मत नही जुटा पाए ।भागकर आये और मदद के लिए आवाज लगाई।साथ ही 112 को भी फ़ोन लगाया।जब तक कोई मदद पहुंच पाती जैकब डूब चुका था।112 की टीम और आसपास के लोगो की मदद से जैकब को पानी से निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने जैकब को मृत घोषित कर दिया।इस बीच उनके परिजनों को सूचना दी गयी और वे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। उसके बाद डॉक्टरों की बात नही मानते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दरवाज़े के पास घंटे भर आस्था और विश्वास का क्रम चलता रहा ।आखिरकार परिजनों ने नियति को स्वीकार करना ही पड़ा।पुलिस ने मामले में मार्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।

शराब के नशे में गए थे नदी के पास

सूत्रों और पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनो दोस्त नदी के पास जाने के पहले शराब पी थी। नशे की हालत में ही नदी के पास गए और नहाने लगे दो दोस्त तो किनारे ही रहे मगर जैकब गहराई में चला गया।संभवतः नशे के कारण भी वह बोझिल हो गया हो और वापस आते समय पानी के अंदर चला गया हो।

हफ्तेभर पहले ससुर का किया था अंतिम संस्कार

मृतक जैकब जालन्धर पंजाब का रहने वाला था।हफ्ते भर पहले ही उसके ससुर की भी मौत पानी मे डूबने से ही हुई थी,जिसके अंतिम संस्कार में जैकब तखतपुर आया था।जिस कब्रिस्तान में उसके ससुर को दफनाया गया था उसी कब्रिस्तान के पीछे ही नहाने गए थे और दुर्घटना घटी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *