तखतपुर
ब्यूरो –

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश देवांगन ने उनके निवास जाकर सौजन्य मुलाकात की।इस मुलाकात में तखतपुर विधानसभा में पार्टी की स्थिति सहित ब्राह्मण समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

तखतपुर तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश ताम्रकार ने छग के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह से उनके निज निवास कार्यालय मे जाकर सौजन्य मुलाकात की।मुलाकात के दौरान अश्वनी शर्मा ने ब्राह्मण समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए बताया कि समाज भाजपा की पकड धीरे धीरे कमजोर होती जा रही है,जिसे फिर से मजबूत करने के लिए नई रणनीति तैयार कर कार्य करने की आवश्यकता है।यदि इस ओर ध्यान नही दिया गया तो आने वाले चुनाव में समाज का वोट दूसरी पार्टी की ओर भी जा सकता है।वही भाजयुमो मुकेश ताम्रकार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कर्मठ कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किया जा रहा है।यही कारण है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी तीसरे नंबर पर आ गयी।इसे फिर से विचार करते हुए पुरानी गलतियों को सुधारें जाने और पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को महत्व दिए जाने की आवश्यकता है।डॉ सिंह ने आने वाले चुनावों युवामोर्चा को बड़ी जवाबदेही दिए जाने का आश्वासन दिया है।
