तखतपुर
ब्यूरो-
तखतपुर के जुनापारा चौकी क्षेत्र के ग्राम मनपहरी में मानवता को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है।ग्राम मनपहरी के पूर्व सरपंच के खेत मे एक छः माह का भ्रूण मिला है।गांव वालों ने कोटवार के माध्यम से चौकी में सूचना दी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे ग्राम मनपहरी का कोटवार जुनापारा चौकी आकर सूचना दिया कि गांव के पूर्व सरपंच केदार कौशिक के खेत में एक भ्रूण पड़ा है।गांव वालों ने इसकी सूचना कोटवार को दी है ।पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि केदार कश्यप के खेत के मेढ़ में एक भ्रूण पड़ा हुआ है।देखने मे भ्रूण लगभग छः माह का लगा रहा था।उसकी आंखें नही खुली है कान भी पूरा विकसित नही हुआ है।पूछताछ में पुलिस को कुछ खास पता नही चल पाया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और भ्रूण को शव परीक्षण के लिए भेज दिया है।
चौकी प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि मनपहरी कोटवार ने आकर सूचना दी कि खेत मे भ्रूण मिला है ।जांच की जा रही है कि किसने उसे वहां रखा है।