तखतपुर
ब्यूरो –

तखतपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 में नाली निर्माण के लिए वार्ड पार्षद और नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया।43 हजार की लागत से बनने वाली इस नाली का निर्माण तिलक ताम्रकार के घर से संतोष ताम्रकार के घर तक किया जाएगा।

तखतपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 में आरसीसी नाली निर्माण का भूमि पूजन वार्ड पार्षद प्रतिभा काशी देवांगन के द्वारा नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन की उपस्थिति में किया गया।यह नाली तिलक ताम्रकार के घर से संतोष ताम्रकार के घर तक किया जाएगा।भूमि पूजन किये गए नाली की लागत 43 हजार है । इस अवसर पर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन , ओमकार सोनी बसंत सोनी, मुकेश ताम्रकार, संतोष लोकेचंदानी, संदीप साहू,संतोष महाराज, राजा ताम्रकार,बबलू सोनी सहित वार्डवासी उपस्थित थे
