हाइकोर्ट के न्यायमूर्तियों ने लगवाया कोरोना का टीका।

बिलासपुर

ब्यूरो

चीफ जस्टिस सहित हाईकोर्ट के अन्य जजों ने कराया कोविड वैक्सीनेशन


वैक्सीनेशन को लेकर जिला अस्पताल में थी चाक चौबंद व्यवस्था,

देश और प्रदेश में चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत आज छत्तसीगढ़ हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायमूर्तियों ने टीका लगवाया।इस दौरान जिला अस्पताल में कोविड -19 के गाइड लाइन के पालन सहित अन्य व्यवस्थाओ की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने की।

हेल्थ वर्कर्स, राजस्व विभाग और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश पीआर रामाचंद्र मेनन सहित अन्य न्यायाधीशों ने बिलासपुर जिला अस्पताल पहुंच कर कोविड-19 का टीका लगवाया। इस दौरान जिला अस्पताल में सभी व्यवस्था चाक चौबंद रही। कोविड नियमों का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अस्पताल की व्यवस्था को सिविल सर्जन व सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने खुद देखी।


कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए चीफ जस्टिस सहित हाईकोर्ट के जज प्रशांत कुमार मिश्रा, जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस पी सैम कोशी, जस्टिस संजय श्याम अग्रवाल, जस्टिस शरद कुमार गुप्ता, जस्टिस विमला सिंह कपूर शनिवार सुबह लगभग 11.30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां सभी न्यायाधीशों को बारी-बारी से कोविड का टीका लगाया गया। इस दौरान जस्टिस मिश्रा की धर्मपत्नी सुचेता मिश्रा, जस्टिस भादुड़ी की धर्मपत्नी रीना भादुड़ी, जस्टिस सैम कोशी की धर्मपत्नी मिनी सैम कोशी, जस्टिस अग्रवाल की धर्मपत्नी रश्मि अग्रवाल, जस्टिस गुप्ता की धर्मपत्नी मंजूषा गुप्ता और जस्टिस कपूर के पति रामचरण कपूर ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली।


अस्पताल प्रबंधन ने कोविड वैक्सीनेशन के दौरान हैंड सेनेटाइजर, हैंड वाश की व्यवस्था सहित थर्मल टेस्टिंग की व्यवस्था की हुई थी। इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर को भी सेनेटाइज किया गया था। इसके बाद अब फिर से हाईकोर्ट के सभी जस्टिस कोविड-19 टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचेगे। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने कहा,“हाईकोर्ट के न्यायाधीशों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कराने के बाद कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ेगी। न्यायाधीशों के द्वारा कोविड का टीका लगवाने की जानकारी के बाद वह लोग भी कोविड का टीका लगवाने जरूर आएंगे, जो किसी कारण से वैक्सीनेशन कराने से बच रहे है।


इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन, डिप्टी कलेक्टर अंशिका पाण्डेय एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *