Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

भाजपा पार्षदों की मांग चखना चलाने वाले आबकारी निरीक्षक के विरुद्ध हो कार्यवाही।

  • Posted on February 9, 2021
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

ब्यूरो –

तख़तपुर क्षेत्र में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पांडेय के विरुद्ध भाजपा पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है।उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें तत्काल निलम्बित कर जांच कार्यवाही करने की मांग की है।ज्ञापन में भाजपा पार्षदों ने आबकारी निरीक्षक के विरुद्ध शराब दुकान के पास अवैध चखना दुकान संचालन करने और अन्य दुकान संचालकों को धमकाने का आरोप लगाया है।

भाजपा पार्षदों ने आज बिलासपुर जिला कलेक्टर कार्यालय जाकर आबकारी निरीक्षक के विरुध्द ज्ञापन सौंप कर निलंबित करने और कार्यवाही करने की मांग की है।जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि आबकारी निरीक्षक मुकेश पांडेय के द्वारा वार्ड क्रमांक15 में संचालित शासकीय मदिरा दुकान के आहाते में 2 चखना सेंटर चलवाया जा रहा है।इन सेंटरों से उनके द्वारा मोती रकम की वसूली की जा रही है।साथ ही दूसरे चखना सेंटर संचालकों को धमकाया जाता है। और अवैध उगाही किया जाता है।मदिरा दुकान से आगे नगर पालिका का मवेशी बाज़ार और एसआरएलएम सेंटर संचालित है।इन सेंटरों में जाने वाले स्वच्छता दीदियों को शराबियों से की जाने वाली छींटाकशी का सामना करना पड़ता है।इसके कारण नगर पालिका का काम प्रभावित हो रहा है।आबकारी निरीक्षक के संरक्षण में नगर में शराब का अवैध विक्रय भी किया जा रहा है।साथ ही अधिक मूल्य पर शराब का विक्रय किया जा रहा है।अवैध आहात संचालन के कारण मदिरा दुकान के आसपास बड़ी मात्रा में गंदगी और कूड़ा कचड़ा फैला रहता है जो कि शराब पीने आने वालों का जूठन होता है, इन जूठे पन्नी और गिलास के संपर्क में आने से कोरोना फैलने का खतरा भी बना हुआ है।इन सब कारणों को देखते हुए और आबकारी निरीक्षण के द्वारा स्वयं प्रश्रय देने को देखते हुए तख़तपुर मदिरा दुकान में संचालित आहाताओ को तुरंत बंद कराया जाए और आबकारी निरीक्षक को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया जाए।

इस विषय मे आबकारी निरीक्षक मुकेश पाण्डेय का कहना है कि

किसी भी जगह में खाने पीने की चीज बेचने के नाम शराब पिलाने वालो और पीने की व्यवस्था करने वालो के विरुद्ध शासकीय नियमो के अंतर्गत कार्यवाही की जाती रहेगी।आहाता संचालन का आरोप निराधार है।कार्यवाही से किसी के हित प्रभावित हो रहे होंगे इसलिए शिकायत की जा रही है।

Post navigation

नहीं जाएंगे 25 किलोमीटर दूर, साहब यूँ न करो मजबूर,
आबकारी निरीक्षक चलवा रहा चखना सेंटर, भाजपा पार्षदों ने की कार्यवाही की मांग।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI