Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

व्याख्याता संघ ने की प्राचार्य पद पर पदोन्नति की मांग,संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन।

  • Posted on January 3, 2021
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

ब्यूरो –

स्कूल शिक्षा विभाग में ब्याख्याता से प्राचार्य पद पर पदोन्नति करने और राज्य में नवीन उत्कृष्ट अग्रेंजी माध्यम स्कूल खोले जाने पर हिंदी माध्यम के स्कूल को बंद नहीं करने की मांग को लेकर ब्याख्याता संघ का प्रतिनिधि मंडल संसदीय सचिव विकास उपाध्याय से मिला।


छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा, महामंत्री राजीव वर्मा, गोवर्धन झा प्रांतीय सचिव सुरेश अवस्थी,के के शर्मा, रविशंकर सोनी, जिला अध्यक्ष अरुण साहू जिला उपाध्यक्ष पी एल सेन के नेतृत्व में विधायक और संसदीय सचिव गृह जेल पर्यटन विकास उपाध्याय से मिलकर स्कूल शिक्षा विभाग में अफसर शाही के चलते व्याख्याता से प्राचार्य पद पर पदोन्नति नहीं होने और राज्य में नवीन उत्कृष्ट अग्रेंजी माध्यम स्कूल खोले जाने पर हिंदी माध्यम के स्कूल को बंद नहीं करने के मुद्दों को उठाया। प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा ने संसदीय सचिव श्री उपाध्याय को अवगत कराया कि माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में प्रचलित याचिका के अंतरिम आदेश, महाधिवक्ता बिलासपुर के अभिमत एवं सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र के आधार पर छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों में हजारों पदोन्नति हो चुकी है।परंतु शिक्षा विभाग में छः वर्षो से पदोन्नति नहीं होने के कारण सैकड़ों व्याख्याता सेवानिवृत हो गए हैंऔर आगे भी बिना पदोन्नति के सेवा निवृत हो जाएंगे। संघ ने विधायक और संसदीय सचिव श्री उपाध्याय से ये भी मांग रखी कि नवीन उत्कृष्ट अग्रेंजी माध्यम स्कूल की भेट हिन्दी माध्यम के स्कूल न बने जिसे छात्र और शिक्षक के हित न प्रभवित हो उन्हे आस्थिर कर दूसरी जगह शिफ्ट न किया जाए।इससे स्वीकृत सेटअप समाप्त होने पर पदोन्नति के अवसर भी कम होंगे हिन्दी माध्यम स्कूल उसी बिल्डिंग में दूसरी पाली में लगाने से हिन्दी माध्यम के बालिका और बालक को गुणवततापूर्ण शिक्षा और पूर्ण सुविधा युक्त स्कूल का लाभ मिलेगा।प्रतिनिधि मंडल को श्री उपाध्याय ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री से संघ के सदस्यों का मुलाकात कराने और इस पर आवश्यक पहल करने की बात कही

Post navigation

इलाज की हड़बड़ी में मोटरसायकिल को जायलो ने मारी टक्कर, तीन की मौके पर हुई मौत
रविवार की छुट्टी में भी जारी रहा सचिव और रोजगार सहायकों का आंदोलन।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI