लूट के आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में ,बाज़ार कर लौटते सराफा व्यापारी से की थी लूट।

मस्तूरी

सूरज सिंह –

बाज़ार से लौटते हुए सराफा व्यापारी से की गई थी सोने चांदी के जेवरात की लूट

पुलिस ने दिखाई तत्परता, 24 घंटे में आरोपी हुए गिरफ्तार बरामद हुये जेवरात

मस्तूरी – साप्ताहिक बाजार से व्यवसाय कर लौटते हुए सराफा वयापारी से सोने चांदी के गहने लूटने वाले दो आरोपियों को मस्तूरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपियों के कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।एक आरोपी हत्या के आरोप में जेल काट रहा है और पैरोल पर बाहर आया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सराफा व्यवसाई अमित सोनी पिता आनंद मोहित सोनी निवासी ग्राम टिकारी चौकी मल्हार आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सोने चांदी के जेवर का व्यवसाय करता है तथा मस्तूरी और पचपेड़ी थाना क्षेत्र के आसपास गांव में सप्ताहिक बाजार में सोने व चांदी के आभूषण का व्यवसाय करता है 17 तारीख गुरुवार को वह ग्राम ओखर के सप्ताहिक बाजार में व्यवसाय कर शाम को अपने साथी मनीराम साहू के साथ दो बैग में सोने चांदी के आभूषण व बिक्री की रकम लेकर अपनी मोटरसाइकिल से वापस टिकारी रहा था । भगवान वाली नहर के पास नेवारी निवासी दीपक सिंह तथा समीर सिंह ने रोका।उसके बाद अपने हाथ में छिपाकर रखी लाठी से मारा।इससे सराफा व्यवसायी और उसके साथी सड़क पर गिर पड़े साथ ही सोने चांदी के आभूषण से भरे दोनों बैंक भी सड़क पर गिर गए, जिसे लेकर दीपक सिंह तथा समीर सिंह दोनो भाग गए।व्यवसायी ने इसकी सूचना मस्तूरी थाने में दी और मल्हार चौकी में जाकर प्रथम सूचना दर्ज कराई।लूट की सूचना पर घटना को उच्चाधिकारियों को सूचित कर मस्तूरी थाना और चौकी प्रभारी ने घेराबंदी करते हुये दीपक सिंह पिता उदय सिंह को बिनैका से गिरफ्तार किया उसके पास से लूट हुआ बैग बरामद किया।दीपक और ग्रामीणों से समीर सिंह के विषय मे पूछताछ की और उसे भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, डंडा सहित सोने चांदी के आभूषण 170 ग्राम सोना कीमत 9 लाख 8 हजार , 11 किलो 400ग्राम चांदी, कीमत 7लाख 70 हजार एवं मोटरसाइकिल बाइक कीमत 70हजार रुपये पुलिस ने बरामद किया। दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *