बिलासपुर
ब्यूरो –
जीएडी द्वारा शासकीय कर्मियों के रोटेशन सिस्टम को हटाए जाने के बाद स्कूल शिक्षा से जुड़े कर्मचारी संशय की स्थिति में हैं कि उन्हें भी जीएडी के निर्देश का पालन करना है या पृथक से कोई निर्देश जारी किया जाएगा इसी मुद्दे को लेकर व्याख्यता संघ ने आज डीईओ कार्यालय जाकर मार्गदर्शन मांगा।प्रतिनिधि मंडल को अभी पुराने निर्देश पर ही काम करने की जानकारी दी गयी।

जीएडी ने पिछले दिनों निर्देश जारी करते हुए शासकीय कर्मियों के कार्यालय आने के रोटेशन सिस्टम को खत्म करते हुए, सभी का कार्यालय में उपस्थिति अनिवार्य कर दिया है।इसमे शिक्षा विभाग के लिए कोई स्पष्ट निर्देश नही होने के कारण भ्रम की स्थिति थी।इस भ्रम को दूर करने और शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में व्याख्याता संघ का प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर मार्ग दर्शन मंगा गया। तब बताया गया कि अभी स्कूलों में शिक्षक पुराने निर्देश के आधार पर ही उपस्थित होते रहेंगे। जिले के कुछ हाई स्कूलों में सभी व्याख्याताओं को शाला में नियमित उपस्थित होने का आदेश प्राचार्यों के द्वारा दिया गया है, जिस के संबंध में उन स्कूलों के ब्याख्याताओ ने संघ को अवगत कराया। इस पर व्याख्याता संघ का प्रतिनिधिमंडल समस्या के हल के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज ज्ञापन देने पहुंचे। तब वहां जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में प्रभारी डॉ अजय कौशिक को ज्ञापन देकर चर्चा किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि अभी शिक्षा विभाग के लिए कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है विद्यालयों में शिक्षक पुराने निर्देश के आधार पर ही उपस्थित होते रहेंगे शत-प्रतिशत उपस्थिति होने के संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष एम सी राय प्रांतीय महामंत्री अभय मिश्रा प्रांतीय प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला प्रशांत कोनहेर वेद प्रकाश शुक्ला शिरीश पांडेय सुनील कौशिक विश्राम निर्मलकर दिलीप तिवारी निरंजन पांडे अश्वनी मिश्रा अरविंद चंदेल सहित अन्य उपस्थित रहे।