रायपुर
ब्यूरो – छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं-12 वीं की 2021 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है।परीक्षार्थी सामान्य शुल्क में 15 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।आवेदन ऑनलाइन जमा किये जायेंगे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इससे संबंधित विद्यालयों में नियमित और स्वाध्यायी के रूप में शामिल होने वाले दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों के लिए 2020-21 की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीख घोषित कर दिया है।परीक्षार्थी सामान्य शुल्क के साथ 15 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकेंगे।वही विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक फॉर्म भर सकेंगे।इसके बाद फॉर्म भरने की तिथि में कोई बढ़ोत्तरी नही की जाएगी।बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई है ।अधिक जानकारी के लिए मंडल के वेबसाइट www.cgbse.nic.in. से प्राप्त किया जा सकता है।फॉर्म ऑनलाइन ही भरा जाएगा।