Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

जिला पुलिस की मुहिम’समर्पण अभियान’ बुजुर्गों को दिलाएगा सम्मान, बताएगा उनके अधिकार।

  • Posted on October 29, 2020
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

ब्यूरो – बुजुर्गों को समाज मे सम्मान दिलाने और अपने दायित्वों से पीछे हटने वाली संतानों को समझाने के उद्देश्य से जिला पुलिस बिलासपुर द्वारा ‘समर्पण अभियान’चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल आज वृद्धाश्रम पहुंचे और बुजुर्गों को न्याय का भरोसा दिलाया।साथ ही उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी।बुजुर्गों को फल,मास्क सेनिटाइजर,आदि सामग्री का वितरण किया।

जिले में चलाए जा रहे’समर्पण अभियान’ के तहत बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल आज दीनदयाल कॉलोनी के पास मदर टेरेसा मिशनरी आशा भवन वृद्धाश्रम पहुंचे और बुजुर्गों की समस्याओं से रूबरू हुए।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस विभाग यह चाहता है कि समाज में कहीं कोई उपेक्षित ना रहे।सभी को सामाजिक सम्मान एवं कानूनी मदद मिले । छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के माध्यम से ‘समर्पण अभियान’ की शुरूआत 5 जिलों से की जा रही है । इसके तहत जिला बिलासपुर में बुजुर्गों के कल्याण, सम्मान के लिए विशेष कुछ करने का मौका मिला है । वे उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन तथा ऐसे असहाय वृद्धजन ,जो अपने आप को उपेक्षित या असहाय समझते हैं , जिन्हें  कानूनी सहायता की आवश्यकता है, उन्हें कानूनी सहायता प्रदाय की जावेगी । हमारे आसपास कई बुजुर्ग, सीनियर सिटीजन ऐसे हैं, जिनके अपने ही उन्हें उपेक्षित करते हैं ।परंतु ज्यादातर मामलों में बुजुर्ग ही अपनों की शिकायत करने थाने नहीं आते हैं। ऐसे उपेक्षित एवं असहाय वृद्धजनों तक अब पुलिस पहुंचेगी । बुजुगों के लिये मेंटेनेंस एंड वेलफेयर आफ पैरंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 लाया गया है। जो वर्ष 2008 से प्रभावशील है । इस कानून के अनुसार अपने माता-पिता, बुजुर्गों की देखभाल नहीं करने वालों को जेल तक भेजने का प्रावधान है । वृद्धजन ऐसे मामलों में भरण पोषण के लिये मासिक खर्च की मांग कर सकते हैं । ऐसे मामले अगर हमारे पास आते हैं तो उनकी हर प्रकार से मदद की जावेगी । इस अभियान के तहत सदस्यता अभियान चला कर जिला पुलिस , अति असहाय, जरूरतमंदों का पंजीयन कराकर उनकी समस्याएं निपटायेगी और उनका निराकरण हुआ है या नहीं उस पर फालोअप करेगी और वृद्धजनों के लिये कार्य कर रहे समाज कल्याण विभाग, NGO के साथ मिलकर वृद्धजनों को हर प्रकार की मदद मुहैया करायेगी । इसअभियान के दौरान जिन तक पुलिस नही पहुंच पा रही है वे अपना रजिस्ट्रेशन पुलिस अधीक्षक कार्यालय, संबंधित थाने-चौकी में सीनियर सिटीजन प्रपत्र भरकर जमा कर सकते हैं अथवा सीनियर सिटीजन के ईमेल, हेल्पलाइन नंबर, पुलिस नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर वृद्धजनों को भेंट स्वरूप गीजर, वैसलीन, फल,  मास्क सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप , सीनियर सिटीजन सेल के जिला नोडल अधिकारी सहायतार्थ , श्रीमती रश्मीत कौर चावला एसडीओपी कोटा, कोटा थाना प्रभारी प्रकाश कांत , सकरी थाना प्रभारी रविंद्र यादव उपस्थित रहे।

Post navigation

मवेशी लेकर बूचड़खाने जा रहे ट्रक को पकड़ कर पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार!
जनपद सभाकक्ष में मेगा कैम्प का हुआ आयोजन, राहत सामग्रियों का किया गया वितरण!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI