तख़तपुर
ब्यूरो –
तखतपुर में पुलिस की पोल खोलते हुए अपराधियो ने एक बार फिर लूट के वारदात को अंजाम दे दिया।दिनदहाड़े हुए इस लूट की घटना में तीन नकाबपोशों ने कॉलेज में काम करने वाले कर्मचारी से 60000 हजार रुपये लूट लिए।इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस थाने में की गई है।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।यद्यपि आरोपी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुके हैं,फिर भी आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना बहुत कम है क्योंकि पीछली उठाईगिरी और चोरी की वारदातों के आरोपियों का आज तक पता नही चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अब्बास हिरानी पिता हुसेन भाई उम्र 63 साल वार्ड 12 राजेन्द्र नगर 2, तखतपुर के नया बस स्टैंड के पास स्थित स्टेट बैंक से 60000 हजार निकाल कर पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे कि तभी जे एम पी कॉलेज के पास घात लगाए बैठे लुटेरों में से एक ने उन पर डंडे से हमला कर दिया और बैग को लूटकर CD डीलक्स गाड़ी में तखतपुर टाउन के तरफ भागे निकले।प्रार्थी ने लूटेरों के पीछे-पीछे कुछ दूर तक दौड़ कर पीछा भी किया। लेकिन आरोपी मोटरसाइकिल में भाग निकले।रास्ते के दुकानों में लगे सीसीटीवी में आरोपी भागते हुए रिकॉर्ड हो चुके है, लेकिन मुह पर गमछा लपेटे होने की वजह से पहचान नही आ रहे है।सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी हीरो डीलक्स होने का पता चल रहा है।लेकिन नंबर दिखाई नही दे रहा है।इसके कारण आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना बहुत ही कम लग रहा है।तख़तपुर थाने में दर्ज कराए गए पिछली कई चोरी और लूट के मामलों का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है।इनमे सेंट्रल बैंक में जुनापारा सचिव के जेब से एक लाख की उठाईगिरी, शहर के अंदर मक्कड़ पेट्रोल पंप के पास एक शिक्षक के मोटरसाइकिल से 40 हजार रुपये से भरा बैग पार करना ,जरौंधा के पास एक व्यक्ति से बैग की लूट यद्यपि उसमें जमीन के कागजात और बैंक पास बुक ही थे कोई नगद रकम नही थी जैसे मामले आज भी अनसुलझे है।इसी तरह नगर में हुए वाहन चोरी और क्षेत्र में कई गांवों में खलिहानों से धान की चोरियों के आरोपी आज भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
जिस तरह आरोपियों ने एक पैदल जा रहे व्यक्ति को निशाना बनाया है इससे यही लगता है कि लूटेरो को पता था कि प्रार्थी बैंक गया है और पैसे निकाल कर ला रहा है।संभव है कि आरोपियों ने बैंक परिसर के अंदर ही रेकी की हो उसके बाद आगे जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक संजय ध्रुव ने बताया
तख़तपुर में बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यक्ती से 60000 की लूट की घटना हुई है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।सड़क के किनारे दुकानों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं,और आस पास के लोगो से भी पूछताछ की जा रही है।