पथरिया
निगम मानिकपुरी – जनपद पंचायत पथरिया के अंतर्गत आने वाले 96 पंचायतों के सरपंचों ने आज अपने संघ के मुखिया का चुनाव किया।जनपद पंचायत के सभाकक्ष में हुए लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया में नगपुरा के सरपंच निर्मल दिवाकर को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया।इस चुनाव में 90 पंचायतों के सरपंचों ने हिस्सा लिया।

लोकतांत्रिक पद्धति के सबसे कनिष्ठ स्तर की व्यवस्था अर्थात पंचायती राज के कर्णधारों ने आज अपने संघ के अध्यक्ष का चयन किया।जनपद सभा कक्ष में मतदान प्रक्रिया से सम्पन्न इस चुनाव में दो प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए खड़े थे।96 पंचायत वाले इस जनपद के सरपंच संघ के चुनाव में 90 सरपंचों ने अपना मत डाला।इसमे 13 मत निरस्त हुआ और 30 वोट किरना के सरपंच वरुण साहू को मिला तो वही विजेता नगपुरा सरपंच निर्मल दिवाकर 47 वोट प्राप्त हुआ। इस प्रकार निर्मल दिवाकर 17 अधिक पाते हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष चुन लिए गए।इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जनपद सभा कक्ष में मुंगेली जिला पंचायत सभापति अंबालिका साहू, जिला पंचायत सभापति वसी उल्लाह खान ,जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नेतराम साहू, पथरिया जनपद अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि घृतलहरे, पथरिया नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता घनश्याम वर्मा राजा ठाकुर पथरिया नगर पंचायत सभापति संपत जायसवाल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी सरपंचों को साथ लेकर चलने और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए भरसक प्रयास करने का आश्वासन दिया।