Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्याशाला तखतपुर में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस!

  • Posted on August 16, 2020
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

तख़तपुर

राजेश सोनी- तखतपुर(बिलासपुर)-कोविड 19 महामारी के बीच तखतपुर माध्यमिक कन्याशाला में 74वाँ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सादगी पूर्वक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया। कोरोना संक्रमण एवं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में छात्र-छात्रा ने भाग नहीं लिया।शिक्षक-शिक्षिका ही उपस्थित रहें।झंडारोहण,सलामी के साथ स्वतंत्रता सेनानीयो को याद किया गया,लेकिन कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही किया गया।


कन्याशाला में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम उत्साह और देशभक्ति की भावना से मनाया गया।शिक्षकों ने शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया। सर्वप्रथम प्रधानपाठक राममूरत कौशिक द्वारा भारतमाता के तैलीय चित्र पर पुष्पार्चन सहित दीप प्रज्ज्वलित किया गया,तत्पश्यात तिरंगा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुती की गई।प्रधानपाठक राममूरत कौशिक द्वारा अपने संबोधन में कहा कि आज हम जो आजादी की सांस ले रहे हैं,वह हमारे देश के शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों के चलते ही संभव हो सका है।हम सब का फर्ज बनता है कि हमें शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए शहीदों के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दे। हम अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से आजाद हो चुके हैं, अब हमारी जिम्मेदारी शुरू हो गई है। हमें अपने देश के विकास के लिए पुराने सिस्टम को बदलना होगा और देश को 21 वीं सदी के अनुसार ढालना होगा।अपने भाषण के दौरान उन्होंने शिक्षकों को भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत करने और आत्मनिर्भर भविष्य का निर्माण करने की प्रेरणा दिया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही,इस अवसर पर विजेंद्र तिवारी,दिनेश दुबे,अरविंद द्विवेदी, करमचंद्र रात्रे,श्रीमती कल्याणी लहरे,श्रीमती उर्मिला ठाकुर,श्रीमती रोहणी पांडेय,श्रीमती रेखा यादव,अफसाना बेगम,श्रीमती अमिता सोनी,पुष्पा उपस्थित थे।स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सादगी पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Post navigation

धोनी और रैना ने लिया एक ही दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास
बार बार समझाईश के बाद भी न माना तो अपहरण कर, कर दी पिटाई!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI