बिलासपुर
ब्यूरो- कोविड -19 का आर टी पीसीआर टेस्ट अब बिलासपुर सहित राजनादगांव और अम्बिकापुर में भी हो सकेगा।इसके लिए एम्स ने अनुमति दे दी है।इससे कोरोना के रिपोर्ट आने में ज्यादा प्रतीक्षा नही करनी पड़ेगी।
कोरोना का आर टी पीसीसार टेस्ट अब रायपुर के अलावा बिलासपुर , राजनांदगांव और अम्बिकापुर के कोविड- हॉस्पिटल में भी किये जा सकेंगे।इसके लिए रायपुर एम्स ने अनुमति दे दी है।इस अनुमति के बाद कोरोना पुष्टि परीक्षण बिलासपुर सहित राजनांदगांव और अम्बिकापुर में भी हो सकेंगे।यहां अब तक रैपिड टेस्ट के माध्यम से ही कोरोना मरीजो की पहचान की जाती रही है।जिन लोगो के रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आते थे उनके कांफरमेट्री टेस्ट के लिए सैंपल रायपुर भेजा जाता था।जहां पूरे राज्य के कोरोना सैंपल पहुंचने के कारण रिपोर्ट आने में देरी होती थी।यद्यपि रैपिड टेस्ट के आधार पर चिन्हित व्यक्तियों को कोरोना उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया जाता था।फिर भी पुष्टि परीक्षण के लिए प्रतीक्षा में,जिनके टेस्ट नेगेटिव आते थे उन्हें भी कोरोना हॉस्पिटल में बेवजह रहना पड़ता था।इससे उन्हें कोरोना का संक्रमण हो सकता था।इसी के साथ डिस्चार्ज करने के लिए भी एम्स से रिपोर्ट का इनतजार करना पड़ता था।अब बिलासपुर सहित अन्य स्तहनो पर इसके परीक्षण की व्यवस्था हो जाने से एम्स के ऊपर परीक्षणों का बोझ कम होगा ।इससे बिलासपुर, राजनांदगांव और अम्बिकापुर के आसपास के जिलों को तो लाभ मिलेगा ही,एम्स में भार काम पडने से उसके ऊपर निर्भर क्षेत्रो के रिपोर्ट आने में भी शीघ्रता होगी।