तख़तपुर
गोविंद/राजाराम-हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ और जिला भाजपा के निर्देश पर भाजपा महामंत्री के मार्गदर्शन में कोड़ापुरी में भाजपाइयों ने वृक्षारोपण किया।

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली के शुभ अवसर पर कोड़ापुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया।भाजपा के छत्तीसगढ़ नेतृत्व और जिला इकाई के निर्देश पर और सकरी मंडल के महामंत्री अश्वनी साहू के नेतृत्व में कसजेटर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया ।इसमे बूथ क्रमांक 200 व 201 में फलदार वृक्ष आम , नींबू ,चीकू , आँवला , अमरूद , कटहल , अंजीर आदि का वृक्षारोपण किया गया।इसका मुख्य उदेश्य पर्यावरण सुधार में सहभागी बन सकें तथा पशु – पक्षी एवं जीव – जन्तुओं व इन्सानों को फल व छाया मिल सकें । जिसमें भाजपा कार्यकर्ता श्री अरुण पटेल , राजेन्द्र साहू , लक्ष्मण साहू , बालमुकुंद जायसवाल , रामूलाल पटेल, तीलेश्वर साहू , गोलू साहू आदि का सहयोग रहा ।