मस्तूरी
सूरज सिंह-मस्तूरी पुलिस ने दो वर्ष पूर्व एरमसाही के शासकीय उच्चतर माध्यमिम विद्यालय में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किये गए कंप्यूटर प्रिंटर और मॉनिटर को बरामद कर लिया गया है।

दो साल पूर्व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एरमसाही से कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर कमरे अंदर रखे तीन सीपीयू ,मॉनिटर ,एक यूपीएस ,एक प्रिंटर एक एलसीडी टीवी 4 माउस दो स्पीकर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था ।चोरी गए सामान की कीमत ढाई लाख के आस पास थी।उस चोरी का खुलासा मस्तूरी पुलिस ने कर दिया है ।पूरा मामला 26,02,2018 का है ।प्रार्थी ने थाने में लिखित आवेदन किया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एरमसाही में कुछ अज्ञात चोर द्वारा कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर कमरे अंदर रखे तीन सीपीयू मॉनिटर एक यूपीएस एक प्रिंटर एक एलसीडी टीवी 4 माउस दो स्पीकर की चोरी हो जाना बताया गया था। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर मस्तूरी पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया और लगातार प्रयास करती रही लेकिन चोर और चोरी गए सामान का कोई सुराग नही मिल रहा था।मामले के विषय में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजूल शाह ने टीम बनाकर संदेहियों पर नजर रखना शुरू किया और पूर्व में रखें सीसीटीवी फुटेज व चोरों के हुलिया के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई ,जिसमें प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की किंतु थोड़ी सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार कर लिया और साथियों के नाम भी बताए ।पुलिस ने टीकम चंद खांडेकर पिता मोहन लाल उम्र 23 साल,दिलचंद खांडे पिता रामखिलावन उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी गए सभी सामानों को जप्त कर लिया।सामान की कुल कीमत ढाई लाख रुपए आँकी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को केंद्रीय जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में सी एस नेताम धर्मेंद्र साहू रोशन पटेल कमलेश शर्मा मिथिलेश सोनी दीपक साहू बसंत मानिकपुरी संतोष पाटले का सराहनीय भूमिका रही।