धनगवां में कागजों में ही बन गई डबरी, हो गया भूमि समतलीकरण

मस्तूरी

सूरज सिंह- मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत हंगामा में सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा आपस में मिलकर हितग्राहियों के खेतों पर मनरेगा के तहत डबरी निर्माण और भूमि समतलीकरण के काम में फर्जीवाड़ा की शिकायत की गई है ।शिकायतकर्ता ने बताया है कि उनके जमीन में डबरी निर्माण और समतलीकरण का कार्य स्वीकृत किया गया था ।किंतु आज पर्यंत तक न तो डबरी बनी है और न ही भूमि का समतलीकरण हुआ हैं जबकि पूरी राशि आहरित की जा चुकी है। शिकायतकर्ता ने रोजगार सहायक इंजीनियर और सरपंच तथा 100 ग्राम के सचिव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए स्वीकृत कार्य की राशि को दिलाने की मांग की है।

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनगांव में सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा मिलकर मनरेगा के स्वीकृत कार्यों में फर्जीवाड़ा करने की शिकायत की गई है।ग्राम पंचायत धनगवा के निवासी आजुराम पाटले, गंगा प्रसाद, कीर्तन राय, रामायण राय इन सभी ग्रामीणों के जमीन पर डबरी निर्माण और समतलीकरण का कार्य स्वीकृत हुए थे। किंतु निर्माण कार्य केवल कागजों में ही कराया गया है।भौतिक सत्यापन किए जाने पर फर्जीवाड़े की सारी पोल खुल सकती है।निर्माण कार्य का सारा पैसा सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा आहरित कर लिया गया है ।इस बात की जानकारी हितग्राहियों को भी नहीं थी कि उनके खेतों में इस तरह का कोई कार्य स्वीकृत हुआ था ।जानकारी होने पर उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय जाकर विवरण लिया,तो पता चला कि कार्य पूर्ण हो चुका है और उसके लिए निर्धारित राशि का भी आहरण किया जा चुका है ।तब हितग्राहियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत किया, किंतु डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।तब आजूराम पाटले के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई है ,और फर्जीवाड़े में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए स्वीकृत कार्यों की राशि को हितग्राहियों को देने की मांग की गई है।

इस विषय मे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को फ़ोन लगाया गया किन्तु उनके द्वारा फ़ोन रिसीव नही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *