तख़तपुर
ब्यूरो- प्रदेश में सरकारी नौकरियों की रुकी हुई प्रक्रियाओं, राजधानी रायपुर में एक युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास और भजयुमो कार्यकर्ताओ पर किये गए एफआईआर के विरोध में भाजयुमो ने आज प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया ।और रुकी हुई प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।

प्रदेश में शाकीय भर्ती की प्रक्रियाए शुरू हुए वर्षो बीत गए।बेरोजगार भर्ती का इंतजार करते मानसिक रूप से हताश हो चुके हैं और आत्मघाती कदम उठाने भी लगे हैं पिछले दिनों राजधानी रायपुर में धमतरी के एक युवक हरदेव सिन्हा के के द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास किया गया। इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया तो उनके विरुद्ध एफ आई आर करा दिया गया।इन्ही सब मुद्दों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा तख़तपुर के द्वारा आज छत्तीसगढ़ सरकार का तखतपुर में पुतला दहन किया गया।

ज्ञातव्य है कि भूपेश बघेल ने लॉकलाउड के समय पांच लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। वहीं धमतरी निवासी बेरोजगार युवा हरदेव सिन्हा मुख्यमंत्री से मिलने रायपुर पहुंचता है तो उसे मिलने नही दिया गया।इसी हताशा में उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस प्रकरण के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने पर भूपेश सरकार द्वारा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने व उन्हें अर्धनग्न अवस्था में थाने में बैठाये जाने के विरोध में आज प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के आवाहन पर तीन की संख्या में छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन किया गया।इस पुतला दहन में प्रमुख रूप से भाजपा युवा नेता प्रमोद ठाकुर, अजय यादव, शुभम पांडेय, आयुष सिंह ठाकुर, आयुष यादव निहाल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।