तख़तपुर
ब्यूरो- प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान और जिला कांग्रेस के निर्देश पर आज ब्लॉक काँग्रेस कमिटी ने पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामो और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में विधायक श्रीमती रश्मि सिंह और जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।इसके बाद साईकल चलाकर विरोध जताते हुए तहसील आफिस पहुंचकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) बिलासपुर के निर्देश पर आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर ने केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीति और पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दाम में लगातार किये जा रहे मूल्य वृद्धि के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया ।पुराना बस स्टैंड तखतपुर में आयोजित इस धारना प्रदर्शन में विधायक श्रीमती रश्मि सिंह और जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि जब देश कोरोना वायरस से जूझ रही है तब ऐसे विपरीत समय में केन्द्र की मोदी सरकार लगातार कीमत बढ़ा रही है, जबकि क्रूड ऑयल का रेट सस्ता है।अभी किसानी का समय भी है, इसका सीधा बोझ किसानों को झेलना पड़ रहा है। मध्यम वर्ग के लोगों को केन्द्र की सरकार चैन से ज़ीने नहीं दे रही है।जनता मोदी जी के लछेदार भाषण में फंसकर केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाकर पछता रही है।छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार का गठन होते ही किसानों को 2500/- धान की कीमत एवं कर्जा माफ़ी से जो लाभ मिला है, उसे आज किसान याद कर इस संकट में भी शादी ब्याह कर रहे हैं।जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि मोदी जी सिर्फ मन की बात करते हुए लोगों को भ्रमित करने में लगे हुयें हैं।चीन के सैनिकों द्वारा 20 भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी गई। हमारे जवान शहीद हुए, चीनी सरकार भारतीय सीमा पर कब्जा कर लिया, कोरोना का खौफ देश में अपना पैर फैला चुका है। ऐसी विषम परिस्थितियों में भी देश की मोदी सरकार किसानों, व्यापारीयों ,कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के लोगों पर कहर ढा रही है, पेट्रोल एवं डीजल के दाम में लगातार किये जा रहे है। मूल्य वृद्धि से किसानो को आर्थिक मार झेलना पड़ेगा।कार्यक्रम को जगजीत सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, शिवबालक कौशिक, शिवनाथ देवागन, सुरेश ठाकुर,सुनील शुक्ला, प्रदीप ताम्रकार, बिसाहूराम कश्यप, बिरझेराम सिगरौल, गिरीश कश्यप ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन घनश्याम शिवहरे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर ने किया। तत्पश्चात सभी उपस्थित जनो ने सायकल चलाते हुए तहसील कार्यालय जाकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार भूपेंद्र जोशी को सौपा ।इस अवसर पर पुष्पा श्रीवास, मुन्ना श्रीवास, शारदा साहू, परमजीत कौर हूरा, टेकचंद कारडा, मुकीम अंसारी, कैलाश देवागन, हेमंत कश्यप, उमेद सिंह ठाकुर,नारायण सिंह, जलेश साहू, अजय लूथर, नटटू जायसी, घनश्याम जागडे, संदीप खाणडे नरेश पात्रे, संजीव बघेल, पवन पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय,हरविंदर सिंह, मोहित सिंह, जितेन्द्र सूर्यवंशी, संजय गुप्ता, दशरथ सेमर, अमृत सिगरौल, बसंत साहू, राजू ठाकुर, राहुल तिवारी, राजवीर हूरा, मंजीत सिंह चंचल, सुनील जागडे, सुखदेव कुर्रे, चन्द्रप्रकाश देवागन, सुबोध शर्मा, आदर्श बंजारे, शैलेन्द्र आहूजा,संतोष मानिकपुरी, सहित सैकड़ो कार्य कर्ता उपस्थित रहें।
इसलिए किया जा रहा है विरोध
कच्चे तेल के दामो में पिछले छःवर्षो में भारी गिरावट आई है,लेकिन उसका लाभ आमजनता को नही दिया गया।केंद्र सरकार अपना खजाना भरने में लगी रही, इसलिए विपक्षी आज विरोध प्रदर्शन कर रहे है।मई 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी तो पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क ₹9 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 3 रुपए 46 पैसे प्रति लीटर था।इन 6 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में ₹23.78 प्रति लीटर और डीजल पर ₹28.37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस तरह पिछले 6 सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820% तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258% की वृद्धि की गयी ।इस तरह केंद्र सरकार ने 6 सालों में पेट्रोल उत्पादों से 18 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है।पीछले तीन महीने में जहाँ 5 मार्च को पेट्रोल और डीजल के मूल्य में ₹3 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। 5 मई को डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में ₹13 प्रति मीटर और पेट्रोल पर लगने वाले शुल्क में ₹10 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। 7 जून 2020 से लेकर 24 जून 2020 तक 18 दिनों में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार बढ़ोतरी किये जाने से डीजल का मूल्य ₹10 प्रति लीटर और पेट्रोल का मूल्य ₹8 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। पिछले साढे तीन महीनों में भाजपा सरकार ने डीजल पर मूल्य और उत्पाद शुल्क ₹26.48 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल पर ₹21.50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया है।जबकि इस अवधि के दौरान कच्चे तेल के दामो में काफी गिरावट आई है जब देश मे यूपीए की सरकार थी तो कच्चे तेल के दाम आसमान छू रहे थे।प्रति बैरल कच्चे तेल का दाम 108 डॉलर था,जबकि अभी कच्चे तेल के दाम 43.41 डॉलर प्रति बैरल है।लेकिन इस कमी का लाभ उत्पाद शुल्क में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते आम जनता को नही दिया जा रहा है।