तख़तपुर नगर में कन्या शाला और सरस्वती शिशु मंदिर का रहा दबदबा

तख़तपुर

ब्यूरो-

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज घोषित किये गए दसवी और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में नगर स्तर पर कन्या शाला और सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों नेअपना दबदबा बनाया है। नगर स्तर  में हायर परीक्षा में कन्याशाला की छात्रायें प्रथम तीन  स्थान  काबिज रही वही दसवी की परीक्षा में नगर में प्रथम दो स्थान सरस्वती शिशु मंदिर ने बनाया वही तीसरा स्थान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थी ने हासिल किया है।

साक्षी साहू

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज अपने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए ।तख़तपुर में संचालित शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच मे नगर स्तर पर प्रथम तीन स्थानों पर शासकीय कन्या शाला और सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों का दबदबा रहा।बारहवीं के परीक्षा परिणाम में नगर में कन्या शाला की आज घोषित किये गए परीक्षा परिणामो में नगर में कन्या शाला की छात्रा  साक्षी साहू पिता मिथलेश साहू 89.4 प्रतिशत के साथ प्रताहम स्थान पर रही वही दूसरा स्थान व तीसरा स्थान भी कन्या शाला की छात्राओं क्रमशः राजेश्वरी साहू पिता कली राम 84.8 प्रतिशत, प्रिया पांडेय पिता सत्यानंद 83 प्रतिशत ने पाया है  ।हाई स्कूल परीक्षा के परिणामो में नगर के विद्यालयों में प्रथम और द्वितीय स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी राकेश कौशिक पिता आशाराम  96.33 प्रतिशत ,पूनम गुप्ता पिता मनोज गुप्ता 96.17 प्रतिशत  रहे।जबकि तृतीय स्थान पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थी योगेश 96 प्रतिशत अंकों के साथ रहे। इस तरह इस बार के बोर्ड परीक्षा परिणामो में नगर के कन्या शाला और सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने  बाजी मारी है।

नगर के अलग अलग विद्यालयों का परीक्षा परिणाम

कन्या  उच्चतर माध्यमिक शाला तखतपुर
हायर सेकंडरी
1 साक्षी साहू 89,4% पिता मिथलेश साहू
2राजेस्वरी साहू 84,8%पिता कलीराम
3प्रिया पांडेय पिता सत्यानंद83
हाई स्कूल
सोमी पटेल 94%

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय तखतपुर
हाई स्कूल
01 राकेश कौशिक / श्री आशाराम  – 96.33% प्रथम
02 पूनम गुप्ता / श्री मनोज गुप्ता – 96.17% द्वितीय
03 हीरामणी सिंह / श्री परमेश्वर – 92% तृतीय
हायर सेकेंडरी
01 किरण साहू /श्री मनोज साहू – 79.8% प्रथम
02 रामदेव साहू /भूषण लाल – 77.8% द्वितीय
03 सिमरन महोबिया/ अश्वनी महोबिया – 71.6% तृतीय
04 अन्नू यादव /श्री अशोक यादव – 71.6% तृतीय

सेवेंटी प्लस प्रोग्रेसिव उच्च.माध्य. विद्यालय तख़तपुर 
हायर सेकेंडरी
दीपिका साहू पिता जगदेव प्रसाद 72.8%
अमित कुमार साहू पिता दिलीप साहू 70.2%
नितेश कौशिक पिता ताम्रध्वज 61.2%
हाईस्कूल परीक्षा
अंजना साहू पिता मनोज साहू 77%
श्रेया पांडेय पिता महावीर पांडेय 72 प्रतिशत
राहुल जायसवाल पिता तेरसराम  जायसवाल 68 प्रतिशत

गुरुकुल उच्च. माध्य. विद्यालय तखतपुर
हाई स्कूल
01 मानसी साहू/ श्री अश्वनी साहू- 95.6% प्रथम
02 विनय लहरे  / श्री राजेन्द्र लहरे – 92.33% द्वितीय
03 अनीश गेंदले/ श्री घनश्याम गेंदले -92.16 % तृतीय
हायर सेकेंडरी
01 भूपेश कुमार वर्मा/श्री राजाराम वर्मा  – 80.2% प्रथम
02 रोशन सिंगरौल/ श्री मोहितराम – 79.8% द्वितीय
03 आयुष राठौर/ श्री रविपाल- 78.8% तृतीय

जे एम पी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला,तखतपुर
हाई स्कूल परीक्षा(10 वीं)-
प्रथम स्थान-योगेश-96%
द्वितीय स्थान-गौतम रजक-83.67%
तृतीय स्थान-प्रकाश-81℅ पर रहे।
हायर सेकंडरी परीक्षा (12 वीं)-
प्रथम स्थान-शक्ति सिंग कैवर्त(गणित)-80.6℅
द्वितीय स्थान-राहुल राज अनंत(गणित)-69.8℅
तृतीय स्थान-करन चेलक(कला)-68.4℅ रहे।

नव जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तख़तपुर
हाई स्कूल
1 ओमिका अवस्थी
94%  
2 दुर्गेश जायसवाल
90%
3 संस्कार कश्यप
89%
हायर सेकेंडरी
1 सृष्टि कश्यप
80%
2 समीर सिन्हा
  79.6%
3: नेहा साहू
   75%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *