बिलासपुर
गोविंद सिंगरौल- एक ही रंग, एक ही कंपनी की, एक ही प्रकार के कारों की आज सुबह आमने सामने टक्कर हो गयी।यद्यपि इसमे कोई हताहत नही हुआ।लेकिन इस दुर्घटना में टकराये कारों को देखकर हर अचंभित हो रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मुंगेली बिलासपुर मार्ग में जैन इंटरनेशनल स्कूल के सामने एक ही रंग और कंपनी के दो कारों के बीच आपसी टक्कर हो गई इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है यद्यपि कार सवारों को मामूली चोट आई है ।सकरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीबन 7:30 बजे बिलासपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर क्रमांक सीजी 10 एसी 2931जिसका चालक गरीबदास खंडे पिता डनाराम खांडे उम्र 23 वर्ष निवासी राजा नर्सरी के पास जरहाभाठा जैन इंटरनेशनल के सामने पहुंचा था की सकरी की ओर से आ रहा है वाहन मारुति सुजुकी स्विफ्ट क्रमांक सीजी 04 के 0010 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गलत साइड से लाकर ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सीजी 10 एसी 2931 मैं बैठे उमा चंद्रवंशी के हाथ व पैर में तथा विद्या रानी चंद्रवंशी के मुंह एवं नाक में एवं ड्राइवर गरीबदास के सिर व पैर में चोट आई है। दुर्घटना पर थाना सकरी में अपराध धारा 279, 337 कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया है।
