क्वारंटाइन अवधि पूरा होने पर घर भेजे गए मजदूर

मस्तूरी

सूरज सिंह- शासन के निर्देशानुसार 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण हो जाने पर बसंतपुर के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज दिया गया।जाने से पहले उनसे होम क्वारंटाइन में रहने का शपथ पत्र भरवाया गया।

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लगभग 14 लोगो को क्वारंटाइन अवधि के 14 दिन पूरे करने व किसी प्रकार के लक्षण नही मिलने पर उनके घर भेज दिया गया। 14 दिन पूरा होने पर सचिव और सरपंच रामलाल कैवर्त रोज़गार सहायक भवानी, मितानिन व डॉक्टर की उपस्थिति में घर भेजा गया। जहाँ क्षेत्र के डॉक्टर द्वारा सभी का मेडिकल चेकअप करने के बाद सभी से सचिव द्वारा 14 दिन होम क्वारंटाइन रहने का शपथ पत्र भरवाने के पश्चात उनके सभी सामानों व लोगो को सेनेटाइज कर के छोड़ा गया, और क्वारंटाइन सेंटर के आसपास को भी सेनेटाइज किया गया ।रोजगार सहायक भवानी ने बताया कि हर रोज दोनों क्वारंटाइन सेंटर को व आसपास को सेनेटाइज किया जाता है,और गांव के सरपंच रोज अपनी उपस्थिति में ये सारे कार्य करवाते है। गांव में शासन के सारे नियमो का पालन कराया जा रहा है ।गांव में सभी को मास्क व सेनेटाइजर पहले ही बंटवाया गया हैं, जिससे लोग इस वैश्विक महामारी कोरोना से अपना बचाव कर सके ।जो लोग लगभग प्रत्येक वर्ष रोजी रोटी की तलाश में पलायन कर दूसरे राज्य चले जाते है और बरसात शुरू होने से पहले अपने घर वापस लौट आते है। पर इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते पहले आना पड़ गया पर यहाँ आये सभी मजदूरो का उचित ब्यावस्था किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *