तख़तपुर
ब्यूरो- तख़तपुर के नया बस स्टैंड के एटीएम में तोड़फोड़ हो गया है एटीएम के कांच को अज्ञात तत्वों ने तोड़ दिया है।इसकी सूचना बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा एटीएम की देखरेख करने वाली संस्था को दे दी गई है किंतु संस्था ने अभी तक पुलिस को सूचना नहीं दी है।और न ही एटीएम को देखने आए हैं एटीएम में मशीन को कुछ नुकसान हुआ है या नहीं इसकी भी जानकारी अभी तक नहीं ली गई है।ऐसी ही लापरवाही का फायदा चोर उठाते हैं।

एटीएम में चोरी की घटनाएं क्यो और किसकी लापरवाही से होती है।इसे इस घटना से ही समझा जा सकता है,जिसमे सुबह से ही एटीएम में तोड़फोड़ की जानकारी होने के बाद भी एटीएम मेंटेन करने वाली संस्था शाम तक भी एटीएम की सुध लेने नहीं आई और ना ही थाने में एफ आई आर दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार तखतपुर नया बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई के एटीएम में अज्ञात तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी है । एटीएम मशीन को नुकसान हुआ है या नहीं इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है, क्योंकि एटीएम मेंटेन करने वाली संस्था ने अभी तक आकर एटीएम की जांच करना और पुलिस को दी सूचना देना जरूरी नहीं समझा है। हालांकि एटीएम प्रबंधन संस्था को सुबह से ही इस बात की सूचना दे दी गई है। भारतीय स्टेट बैंक की तखतपुर शाखा से कुछ ही दूरी पर या एटीएम है और एटीएम से दो से तीन दुकान आगे एसबीआई का ही किओस्क शाखा भी है। इसके बावजूद शरारती तत्वों के द्वारा एटीएम में तोड़फोड़ किया जाना सुरक्षा में लापरवाही का संकेत है । नियमतः प्रत्येक एटीएम में एक कार्ड 24 घंटे होना अनिवार्य है ।किंतु एसबीआई एटीएम सहित किसी भी बैंक के एटीएम में 24 घंटे गार्ड की सुविधा नहीं है।

एसबीआई के शाखा प्रबंधक प्रबल चौधरी का कहना है कि सुबह से ही एटीएम प्रबंधन संस्थान को एटीएम में तोड़फोड़ की सूचना दे दी गई है किंतु प्रबंधन संस्थान द्वारा अभी तक सुध नहीं ली गई है खाने में एफआईआर उन्हीं के द्वारा कराया जाना है। यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है।