मस्तूरी
सूरज सिंह-मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम मनवा में बीते दिनों शाम को कोरोना का एक पोसिटिव केस मिला है,जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री महाराष्ट्र के पुणे से है। मस्तूरी के पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनवा में बाहर से आए लगभग 50 के आसपास प्रवासी मजदूर में से एक मजदूर जिसकी उम्र लगभग 33 है,जो पुणे से 5 दिन पहले ही काम करके आया था ।
ग्राम पंचायत मनवा के शासकीय प्राथमिक शाला में क्वारंटाइन में रखा गया था जिसको कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। मस्तूरी बीएमओ ने बताया की जैसे ही मस्तूरी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को पता चला तो आनन-फानन में रात्रिकाल में ही तुरंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज को कोरोना इलाज के लिए बनाए गए जिला स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के साथ में स्कूल भवन के एक कमरे में कुल 13 सदस्य रह रहे थे। जिन लोगों का भी आज चिकित्सा उपचार एवं टेस्ट लिया जाएगा। पचपेड़ी पुलिस ग्राम पंचायत मनवा में मोर्चा संभाल चुकी है और कड़ाई के साथ समाजिक दूरी और शासन के सभी आदेशो को अमल में ला रही हैं।