बिलासपुर
ब्यूरो-(रायपुर) कल आये तेज अंधड़ और बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली से छतीसगढ़ के श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया बाल-बाल बच गये।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ़ोन पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम पूछा और घटना की जानकारी ली है ।
कल दोपहर अचानक बदले मौसम के मिजाज से तेज अंधड़ और बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली से छत्तीसगढ़ शासन के श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया बाल बाल बच गए।आकाशीय बिजली करीब शाम 5 बजे जब उनके रायपुर के शंकरनगर स्थित निवास परिसर में गिरी, उस समय डॉ डहरिया अपने निवास कार्यालय में शासकीय काम काज निपटा रहे थे।बिजली गिरने से किसी प्रकार कोई नुकसान नही हुआ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ़ोन पर मंत्री डॉ शिव डहरिया से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम पूछा और घटना की जानकारी ली है।मंत्री जी ने बताया कि किसी को कोई नुकसान नही हुआ है।बिजली गिरने से शार्ट सर्किट के कारण बिजली की सप्लाई बंद हो गयी है। मंत्रीजी ने इसकी जानकारी ट्वीट भी साझा की है।