मस्तूरी
सूरज सिंह – मस्तूरी क्षेत्र में पचपेड़ी पुलिस ने महुआ शराब का परिवहन करते हुए 2 लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से साडे 10 लीटर शराब जप्त किया गया है ।उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है ।

पचपेड़ी थाना प्रभारी एम डी अनंत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग पर ग्राम भ्रमण व बेरियर चेक के पश्चात वापसी में थाना बेरियर के पास वाहन नाकाबंदी के दौरान पटाइडीह की ओर से मोटरसाइकिल क्र सीजी 04 केपी 8865 बजाज डिस्कवर में दो लोग आए ,जिन्हें रोक कर चेक करने पर पीछे बैठे ब्यक्ति एक काला रंग के पिठ्ठू बैग को चेक करने पर बैग के अंदर से 5 नग पन्नी में करीब एक एक लीटर व 11 नग पन्नी में आधा आधा लीटर प्रत्येक में भरा महुआ शराब मिला ।लगभग साढ़े दस लीटर मिला जिन्हें शराब रखने व परिवहन करने के संबंधी वैध दस्तावेज पेस करने हेतु धारा 91 जा फ़ौ की नोटिस दिया गया ।नोटिस में कोई भी वैध दस्तावेज नही होना लिखित में दिया। नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक अपना नाम गोविंद नायक पिता शिव नायक उम्र 28 वर्ष पीछे बैठा ब्यक्ति अपना नाम नवीन साहू पिता पलटू राम साहू उम्र 25 वर्ष बताया ।उक्त आरोपियों के कब्जे से दो गवाह के समक्ष शराब को व मोटरसाइकिल,जब्ती पत्रक के जब्त कर कब्जा पुलिय लिया गया। आरोपियों का कृत्य अजमानतीय होने पर विधिवत हिरासत में लिया गया और आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।