बेलगहना
रविराज रजक-बेलगहना में एक व्यक्ती की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली है।घर अंदर से बन्द होने के कारण लाश से बदबू आने लगी तो लोगो ने पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने घर के छप्पर से देखा तो एक लाश फंदे पर लटक रही है।मर्ग कायम कर लाश का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टेम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

ग्राम पंचायत बेलगहना के वार्ड 1 में एक व्यक्ति के अंदर से बंद घर से पड़ोसियों को बदबू आने लगी तो उन्होंने बेलगहना चौकी को सूचना दी ।पुलिस ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नही खुला तो घर के छप्पर को हटा कर देखा तो शिव पोर्ते उम्र 36 वर्ष की लाश म्यार में लटक रही है। पुलिस ने बतलाया कि शिव पोर्ते की लाश को दो से तीन दिन पहले से लटकी हुई है। इसकी सूचना मृतक के परिवारवालों को दी गयी। परिवारवालों ने पुलिस को बतलाया कि मृतक घर पर अकेला रहा करता था और थोड़ा सा सनकी भी था। बेलगहना पुलिस शव का मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालो को सौप कर आगे की विवेचना कार्यवाही में जुट गई है।